T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन ..... चोटिल हुआ ए स्टार ऑलराउंडर , छोड़ना पड़ा मैदान
वाशिंगटन सुंदर बडोदरा वनडे के दौरान चोटिल हो गए भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में होने जा रहे आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को होनी है. और खिताबी मुकाबला 8 मार्च को निर्धारित है. भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. ऐसे में ओ खिताब बचाने के लिए इस टूर्नामेंट में उतरेगी. T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है . इसकी वजह स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर है.जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए. इस मुकाबले में अपना पांचवां ओवर फेंकने के बाद सुंदर को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. सुंदर ने 5 ओवर्स के अपने स्पेल में 27 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ. शुरुआत में माना गया कि वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ है. साइड स्ट्रेन किसी खिलाड़ी को तीन से चार महीनों तक मैदान से दूर रख सकता है.इस आदेशे ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस की चिताओं को बढ़ा दिया था. हालांकि बाद...