Posts

Showing posts with the label Cricket news

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन ..... चोटिल हुआ ए स्टार ऑलराउंडर , छोड़ना पड़ा मैदान

Image
            वाशिंगटन सुंदर बडोदरा वनडे के दौरान चोटिल हो गए  भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में होने  जा रहे  आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस  टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को होनी है. और खिताबी मुकाबला 8 मार्च को निर्धारित है. भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. ऐसे में ओ खिताब बचाने के लिए  इस टूर्नामेंट में उतरेगी. T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है . इसकी वजह स्पिन बॉलिंग  ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर है.जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए. इस मुकाबले में अपना पांचवां  ओवर फेंकने के बाद सुंदर को मैदान छोड़कर  बाहर जाना पड़ा. सुंदर ने 5 ओवर्स के अपने  स्पेल में 27 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ. शुरुआत में माना गया कि वाशिंगटन सुंदर को  साइड स्ट्रेन हुआ है. साइड स्ट्रेन किसी खिलाड़ी को तीन से चार महीनों तक मैदान से दूर रख सकता है.इस  आदेशे ने भारतीय टीम  मैनेजमेंट और फैंस की चिताओं को बढ़ा दिया था. हालांकि बाद...

कौन है नादिन डिक्लर्क जिन्होंने आखिरी चार गेंदों में कर दिया खेला " wpl में बनी RCB की सुपरवुमन?

Image
           नादिन डिक्लॉर्क ने अकेले दम पर RCB को जीत दिलाई  महिला प्रीमियर लीग (WPL ) 2026की शुरुआत (शुक्रवार) 9जनवरी को रोमांचक  अंदाज में हुई.इस सीजन का ओपनिंग मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट  एकेडमी में खेला गया , जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मौजूदा चैंपियन मुम्बई इंडियंस (MI) को तीन विकेट से हराया. मुकाबले में एमआई ने RCB को जीत के लिए 155रनों का टारगेट दिया था. जिसे उसने  मैच की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया . आरसीबी  की इस जीत की हीरो साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर नादिन डिक्लर्क रही, जिन्होंने गेद और बल्ले🏏से चमकीला  प्रदर्शन किया. आरसीबी को आखिरी ओवर में 18रन चाहिए थे . नेट साइबर - ब्रंट की पहली दो गेंदे डांट रही, लेकिन इसके बाद डिक्लर्क  ने पूरी बाजी पलट दी. डिक्लर्क तीसरी गेद पर छक्का , और चौथी पर चौका, पांचवीं पर छक्का, और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर  मैच खत्म कर दिया. डिक्लर्क 63 रनों पर नाबाद रही . इस दौरान डिक्लर्क ने 44गेंदों  का सामना किया और सात चौके के अलावा  दो छक्के लगाए . इससे पहले डि...

WPL 2026 ओपनिंग सेरेमनी में यो यो हनी सिंह करेंगे धमाका , श्रीलंकाई एक्ट्रेस करेगी फैंस को क्रेजी?

Image
महिला   प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट  का शानदार मेल होने वाला है.जिसमें यो यो  और जैकलीन फर्नाडीस प्री - मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में जलबा दिखाएंगे .WPL  की ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार (9जनवरी)को को होगी. हनी सिंह wpl 2026 प्री - मैच एंटरटेनमेंट  का सेंटर स्टेज़ संभालेंगे , डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच  ओपनिंग मैच से पहले परफॉर्म करेंगे, जिससे एक तगड़ा माहौल बनेगा।  इंडियन हिप -हॉप और पंजाबी पॉप के पायनियर, यो यो हनी सिंह 2010 के दशक की शुरुआत में ब्राउन रंग, अंग्रेजी, बीट और लुंगी डांस जैसे चार्टबस्टर गानों से मशहूर हुए जिसने इंडिया के पॉप म्यूजिक को नया रूप दिया. बॉलीवुड स्टार और पूर्व मिस श्रीलंका यूनिवर्स जैकलिन फर्नांडीस अपने एनर्जेटिक डांस नंबर्स और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. WPL का यह टूर्नामेंट 9 जनवरी से 5 फरवरी तक नवी मुंबई और वडोदरा में चलेगा. पांच  फ्रेंचाइजी mi, RCB, दिल्ली कैपिटल्स गुजरात, जायंट्स,और UP वारियर्स...

13 छक्के और 12 चौके.... हैदराबादी क्रिकेटर ने मचाया धमाल विजय हजारे में जड़ा दोहरा शतक

Image
  हैदराबाद के ओपनर अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में इतिहास रच दिया  अमन ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में मंगलवार (6 जनवरी) को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की. अमन ने  नाबाद दोहरा शतक जड़ा. अमन इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ने वाले हैदराबाद के पहले बल्लेबाज है. अमन ने 154 गेंदों पर नाबाद  200रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 12 चौके शामिल रहे. खास बात यह रही कि  अमन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 352/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसकी नींव अमन राव की ऐतिहासिक पारी ने रखी. अमन ने बंगाल के उस गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. जिसमें मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, और आकाश दीप जैसे स्टार गेंदबाज शामिल है.  ये तीनों गेंदबाज भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाते आए हैं.  तेज गेंदबाजों के खिलाफ अमन राव ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शमी  मुकेश, और आकाश दीप के खिलाफ अकेले 120रन ठोके, जिसमें 8 छक्के शामिल थे. अमन ने 65गेंदों में अर्धशतक और 108गेंदों  में शतक प...

ब्रेकिंग न्यूज़: बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2026 मे (KKR) टीम से रिलीज फ्रेंचाइजी का बड़ा फैसला

Image
           मुस्तफिजुर रहमान अब ipl 2026का हिस्सा नहीं होगे  बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान अब इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2026में  भाग नहीं ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टूटे से बात करते हुए बीसीसीआई ने  कोलकाता नाईटराइडर्स (kkr)  अपने स्क्वाड से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देष दिया है. देवजीत सैकिया ने यह भी स्पष्ट किया है अगर (Kkr) की टीम उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को  स्क्वॉड में शामिल करना चाहती है तो , बीसीसीआई इसकी अनुमति देगा, मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाईटराइडर्स  ने ipl 2026के लिए  हुई मिनी नीलामी में 9.20करोड़ रुपए में अपनी टीम  में जोड़ा था . बाएं हाथ के फास्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शमिल करने के बाद( kkr) को  सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी . फैंस के साथ कुछ राजनेताओं और साधु संतों ने बांग्लादेशी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए थे. अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार का पतन हो गया था जिसके ब...

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?

Image
          श्रेयस अय्यर की जल्द मैदान पर वापसी हो सकती है  भारत की वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बेहद  करीब पहुंच गए हैं. चोट से उभरने के अंतिम चरण में पहुंच चुके श्रेयस अब मैच सिमुलेशन सेक्शन से गुजर रहे है. इन सेक्शन के बाद श्रेयस को लेकर स्थित पूरी तरह साफ हो  पाएगी. 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर पिछले साल 25 दिसंबर को बैंगलोर स्थित भारतीय क्रिकेट  नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिपोर्ट किया था, जहां  उन्होंने अपनी रिहायबिटीलेशन आखरी पेज  शुरू किया. तब से उनकी फिटनेस और  कॉन्डीसिंग में लगातार सुधार देखा गया है. श्रेयस अब उच्च तीव्रता वाले चार स्किल सेक्शन सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं. बीसीसीआई के तय प्रोटोकॉल के अनुसार  श्रेयस अय्यर को दो मैच सिमुलेशन सेक्शन खेलने है.पहला सेक्शन 2जनवरी को हो चुका है . जबकि दूसरा 5 जनवरी को होना तय है. इन दोनों सेक्शन को बिना किसी परेशानी के पूरा करने के बाद हि उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस  मिलेगा. क्या न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मिलेगा ...

ट्रिंपल क्रिकेट वर्ड कप अलर्ट? फीफा महासंग्राम एशियाड और कॉमनवेल्थ्स भी .... 2026बनेगा खेलो का सुपर ईयर

Image
  आक्रमक तेवर , बड़ी जिम्मेदारी - वैभव सूर्यवंशी , हरमनप्रीतकौर और सूर्य कुमार यादव  नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं होता, यह उम्मीदों का रीसेट बटन होता है. 2026भी कुछ ऐसा ही साल है, जहां क्रिकेट का ट्रिंपल वर्ड कप होगा. फुटबॉल का महाकुंभ सजेगा और एशिया से कॉमनवेल्थ  तक खेलो की सबसे बड़ी भिड़ंत देखने को  मिलेगी. फैंस के लिए यह साल इंतजार का नहीं लगातार धड़कनों का होगा. -2026:क्रिकेट का ट्रिंपल वर्ल्ड कप Under -19Men 's cricket 🏏 world cup (15जनवरी -6 फरबरी ) जिंबॉब्वे और नामीबिया की धरती पर साल की शुरुआत ही क्रिकेट के भविष्यस से होगी . 50 - 50 ओवर के इस वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे , जैसे उभरते हुए युवा  सितारों पर करीब से नजर रखी जाएगी. यही वह मंच है आज के अंजान चेहरे कल के विराट बुमराह, या केन विलियमसन बनते हैं.  भारत समेत कई देशों में निगाहें यहां से अगले दशक के सितारे तलाशने पर होगी. Men' s t20word Cup (7फरबरी -8 मार्च ) भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेंजबानी में फरवरी आते-आते क्रिकेट का सबसे तेज और सबसे बेरहम फॉर्मेट सुर्खियों में...

न्यूजीलैंड के खिलाफODI सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी कंफर्म ? लेकिन बीसीसीआई को इस बात का डर...

Image
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मोहम्मद शमी  पिछले कई महीनों से फिटनेस, फॉम और भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बाद  35वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में है. अब 2027वनडे वर्ड कप उनकी टीम में वापसी हो सकती है.एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , शमी के घरेलू  प्रदर्शन पर बारीक नजर रखी जा रही है.जहां शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई में मोहम्मद शमी को लेकर प्लानिंग चल रही है. वह चयन की दौड़ से बाहर नहीं है. हालांकि शमी की  फिटनेस को लेकर अब भी कुछ मसले है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ओ न्यूजीलैंड  के खिलाफ 11जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो शमी 2027वनडे वर्ड कप की प्लानिंग का भी हिस्सा रहेंगे. यह रुख उस खिलाड़ी के लिए बड़ा बदलाव दर्शाता है. जिसने मार्च 2025में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के बाद से भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. जबकि उस टूनामेंट में 9विकेट लेकर भारत के संयुक्त रूप से सबसे  सफल गेंदबाज के रूप में समाप्त किया था. उनका आखिरी वनडे उसी प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड क...

IPL कप्तानी की चौखट पर ठहरा यशस्वी का सपना ? राजस्थान रॉयल में जड़ेजा पराग की जंग, यूबा सितारा इंतजार में

Image
               यशस्वी का कोई और..... जड़ेजा की एंट्री से बदला खेल  राजस्थान रॉयल (RR) खेमे में इस वक्त सबाल सिर्फ टीम कॉम्बिनेशन का नहीं है. बल्कि उस फैसले का है जो आने वाले वक्त में कई करियर की दिशा का तय करता है. टीम  इंडिया के युवा सितारे yashasvi Jaiswal  जिनके बल्ले से भविष्य की उम्मीदें जुड़ी है. फिलहाल राजस्थान रॉयल कप्तानी से एक कदम दूर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की  राय इस कहानी को और गहराई देती है.उनका मानना है कि यशस्वी को अभी और इंतजार  करना होगा, क्यों कि कप्तानी की दौड़ फिलहाल अनुभव और भरोसे के इर्द गिर्द घूम रही है संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) चले जाने के बाद राजस्थान की पहचान उसका नेतृत्व और उसका भविष्य  तीनों सवालों के घेरे में है. आईपीएल 2025में जब संजू सैमसन टीम से बाहर रहे रियान पराग के कंधों पर राजस्थान रॉयल की कप्तानी की जिम्मेदारी आई .यह उनके लिए महज अस्थाई भूमिका नहीं थी  बल्कि मैनेजमेंट के भरोसे और नेतृत्व कौशल  की बड़ी परीक्षा थी.दूसरी ओर रव...

विजय हजारे में एक और मैच.... न्यूजीलैंड के साथ Odi सीरीज से पहले कोहली ने लिया बड़ा फैसला

Image
           विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे का तीसरा मैच........ विराट कोहली दिल्ली के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिये पूरी तरह तैयार है. दिग्गज बल्लेबाज के 6जनवरी को बंगलौर स्थित भारतीय क्रिकेट  कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच मेंखेलने की उम्मीद है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ  (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कोहली  की उपलब्धता को लेकर आजतक से बात की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ओ खेल रहे है. विराट तीन मैचों की उपलब्धता दी है. शानदार लय में है कोहली  कोहली ने जिन दो घरेलू मैचों में हिस्सा लिया, उनमे उनका फ्रॉम शानदार रहा. उन्होंने क्रमशः 131और 77रनों की पारियां खेली.इसके साथ उन्होंने लिस्ट- ए क्रिकेट में 16000रन भी पूरे किए और यह उपलब्ध हासिल करने वाले  सबसे तेज बल्लेबाज🏏 बनकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया . यह भी पढ़े: ओ 24कैरेट गोल्ड है विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी चाहते है  नवजोत सिद्धू , भगवान से मांगी न्यू ईयर विश    घरेलू मैचों से पहले...

रोहित शर्मा - विराट कोहली विजय हजारे के मैच क्यों नहीं खेल रहे? ये है पूरी वजह

Image
     विराट कोहली और रोहित शर्मा की निगाहें न्यूजीलैंड सीरीज पर है    विजय हजारे ट्रॉफी (VHT)2025-26में 29 दिसम्बर (सोमवार) को तीसरे राउंड के मुकाबले खेले गये है। हालांकि इस राउंड में  दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित  शर्मा क्रमशः दिल्ली और मुंबई की ओर से मैदान पर नजर नहीं आए, दिल्ली ने जहां  अलूर स्थित केएससीए स्टेडियम में सौराष्ट्र का सामना किया है, वही मुम्बई की टीम जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच खेलने उतरी. विराट कोहली ने दिल्ली के लिये अपने दो  मैचों में शानदार पारी खेली . कोहली ने  आंध्रप्रदेश के खिलाफ शानदार 131और  गुजरात के विरुद्ध 77रनों का योगदान दिया. वही रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उत्तराखंड के मुकाबले में ओ गोल्डन डक का शिकार हो गये. यह भी पढ़े: ओ  24कैरेट गोल्ड है ... कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी चाहते है नवजोत  सिद्दू  भगवान से मांगी ईयर विश  अब सवाल यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड...

पावरफुल फिनिशर चाहिए तो रिंकू सिंह को फोन घुमाओ ? T20 वर्ल्ड कप से पहले तूफानी शतक आते ही झूम उठा (KKR )

Image
        टी 20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह ऑन फायर! विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26में एलीट ग्रुप-बी के मुकाबले में उत्तरप्रदेश के कप्तान रिंकू  सिंह ने दर्शको का ध्यान अपने बल्ले की तरफ खींच लिया है। शुक्रवार को राजकोट के  Sanosara क्रिकेट ग्राउंड A पर चंडीगढ़ के खिलाफ खेलते हुए रिंकू ने 60 गेंदों में नाबाद 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह उनकी  लिस्ट - ए में दुसरी सेंचुरी है. इस पारी ने यूपी  को 367/4तक पहुंचाने में अहम भूमिका  निभाई. यूपी की शुरुआत थोड़ी हिचकिचाहट भरी रही. टीम ने 3 रनों पर अपना पहला विकेट  गवाया. हालांकि ध्रुव जुरेल (67) और आर्यन  जुयाल (134)ने पारी को संभाला और  विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया. चौथे नंबर  पर बल्लेबाजी करने आये रिंकू सिंह ने मैदान  पर अपना आक्रमक अंदाज दिखाया और  विपक्षी गेंदबाजों की रणनीतियों को व्यस्त  कर दिया. उनकी तेज रन बनाने की शैली  और शॉट चयन ने यूपी को बड़े स्कोर तक  पहुंचाने की मदद की. रिंकू सिंह की यह पारी घरेलू क्रिकेट ...

Cricket 🏏 news : नंबर -3 की पोजीशन पर गौतम गंभीर ने आजमा लिए पांच बल्लेबाज..

Image
भारतीय टीम लगातार नम्बर -3पर प्रयास कर रही है  प्रयोग, प्रयोग..... हेड कोच गौतम गभीर की कोचिंग में ऐसा ही हो रहा है।  नतीजे सही आते रहे तो कमजोरियां ढक जाती है। लेकिन हर के बाद आलोचनाओं का तूफान उठाना लाजमी है। भारतीय टीम ने कटक मे साउथ अफ्रीका को पूरी तरह पस्त किया। लेकिन मुल्लांपुर T20 मैच में उसे 51 रनों से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने एक बार फिर पलटवार किया।  और धर्मशाला में हुए मच को 7 विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन तीनों ही मैचों में एक चीज जो देखने को मिली, वो  थी बैटिंग के दौरान नंबर -3 पोजीशन पर बार-बार बदलाव। इन तीनों ही मैचों मे भारतीय टीम ने अलग-अलग बल्लेबाजों को इस पोजीशन को आज माया, कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले मैच में  खुद तीसरे नंबर पर उतरे और 12 रन बना सके। इसके बाद मुल्लांपुर में अक्षर पटेल ने इस नंबर पर मोर्चा संभाला, जिसने सबको चौंका दिया. अक्षर ने 100की स्ट्राइक रेट से  21 रन बनाए, जो T20 के लिहाज बेहद धीमी  इनिंग्स मानी जाएगी। अब धर्मशाला में तिलक वर्मा को भेजा गया, जिन्होंने नाबाद 25 रन बनाए. हालांकि तिलक ne इसके लिए 34...

IPL2026 :शाहरुख खान के पास आईपीएल नीलामी सबसे बड़ा पर्स काव्या मौर्या भी खर्च करेगी करोड़ों।

Image
  IPL 2026 Auction : शाहरुख खान के पास  आईपीएल नीलामी सबसे बड़ा पर्स  काव्या मारन भी  खर्च करेगी करोड़ों जाने बाकी टीमों का हाल  IPL team  budget 2026: 16 दिसंबर को UAK आबूधाबी में खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। जो कि मिनी  ऑक्शन है नीलामी का समय दोपहर 2: 50 बजे रखा गया है। मंगलवार 9दिसम्बर को  प्लेयर ऑक्शन लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया, कुल 350खिलाड़ी इस मिनी नीलामी में उतरेंगे। कुल मिलाकर इस बार 1390 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से  350को शॉर्टलिस्ट किया गया,240 भारतीय  110 विदेशी, खिलाड़ी इस शॉर्ट लिस्ट में शामिल है। IPL 2026में किस टीमगु का पर्स सबसे बड़ा: कोलकाता नाईटराइडर्स, रु०64.3करोड़  तीन बार की ilp चैंपियन कोलकाता 2026 की नीलामी में 64.3करोड़ के सबसे बड़े पर्स  के साथ उतरेगी। हेड कोच अभिषेक नायर  की लीडरशिप में एक नया सपोर्ट ग्रुप जिसमें सेन वाटसन और टीम सऊदी भी है। उनको  नए सीजन से पहले टीम को फिर से बनाने का बड़ा काम करना है। चेन्नई सुपर किंग्स, रु43.4करोड़: चेन्नई सुपर किंग्स के पास आईपीएल 202...

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

Image
45 खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आरक्षित मूल्य तय; 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी में टीमों के पास भरने के लिए 77 स्थान हैं कैमरून ग्रीन केकेआर में आंद्रे रसेल की जगह ले सकते हैं •    बीसीसीआई कैमरून ग्रीन , लियाम लिविंगस्टोन,रवि बिश्नोई, ,वेंकटेश अय्यर और  वानिंदु हसरंगा,  उन 45 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 2026 आईपीएल नीलामी में भाग लेने के लिए अधिकतम आरक्षित मूल्य 2 करोड़ रुपये सूचीबद्ध किया है। इस सूची में एक उल्लेखनीय नाम ऑस्ट्रेलियाई  ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का   है ,  जिन्हें    पंजाब किंग्स ने  पिछले साल 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे यह उनके आईपीएल करियर की चौथी फ्रैंचाइज़ी बन गई। हालाँकि, 37 वर्षीय मैक्सवेल की उंगली 2025 सीज़न के बीच में फ्रैक्चर हो गई और उनकी जगह साथी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को शामिल किया गया, जिन्हें पंजाब किंग्स ने बरकरार रखा है।  इंग्लैंड के ऑलराउंडर   मोईन अली ने भी  फाफ डु प्लेसिस की तरह  आईपीएल की बजाय पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है। मोईन 2018 स...