ब्रेकिंग न्यूज़: बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2026 मे (KKR) टीम से रिलीज फ्रेंचाइजी का बड़ा फैसला
मुस्तफिजुर रहमान अब ipl 2026का हिस्सा नहीं होगे
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान
अब इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2026में
भाग नहीं ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टूटे से बात करते हुए बीसीसीआई ने
कोलकाता नाईटराइडर्स (kkr) अपने स्क्वाड
से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देष दिया है.
देवजीत सैकिया ने यह भी स्पष्ट किया है अगर
(Kkr) की टीम उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल करना चाहती है तो , बीसीसीआई इसकी अनुमति देगा,
मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाईटराइडर्स ने ipl 2026के लिए हुई मिनी
नीलामी में 9.20करोड़ रुपए में अपनी टीम
में जोड़ा था .
बाएं हाथ के फास्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शमिल करने के बाद( kkr) को
सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी . फैंस के साथ कुछ राजनेताओं और साधु संतों ने बांग्लादेशी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए थे.
अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार का पतन हो गया था जिसके बाद बांग्लादेमें में
राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी, और कई हिंसक घटनाएं सामने आई है.हाल ही में दो हिन्दुओं
की निर्गम हत्या के बाद पूरे देश में बांग्लादेश
का विरोध हो रहा है.
कोलकाता नाईटराइडर्स भी पुष्टि की है कि
बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल सीजन से
पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देष दिया है. फ्रेंचाइजी जी ने बताया है कि बीसीसीआई के निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक प्रक्रियाओं और परामर्श के बाद यह फैसला लागू किया गया है. (Kkr) यह भी स्पष्ट किया कि आईपीएल नियमों के तहत बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को एक रिप्लेसमेंट
खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दी है.
जिसकी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी.
बांग्लादेशी टीम वर्ड कप में भाग लेने जा रही
बीसीसीआई इसी बीच आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के वीजा मुद्दे पर भारतीय विदेश
मंत्रायल (MEA) के साथ लगातार बातचीत
कर रहा है बांग्लादेश की टीम को ग्रुप स्टेज के
अपने मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने
है. बोर्ड इस बात को लेकर अस्स्त है कि खिलाड़ियों के बीजा को लेकर कोई बड़ी
अड़चन नहीं आएगी.
आईपीएल 2025 के लिए मेघा ऑक्शन में
किसी भी फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई थी. हालांकि (ipl)2026 के लिए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाईटराइडर्स मुस्तफिजुर रहमान पर करोड़ों रुपए खर्च किए इसके साथ ही
मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल इतिहास के
सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए थे.
मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में (SRH) सनराइजर्स हैदराबाद , मुंबई इंडियन (mi),
राजस्थान रॉयल ( RR), चेन्नई सुपर किंग्स
(CSK), और दिल्ली कैपिटल (DC) के लिए
मुकाबले खेल चुके है.30साल के मुस्तफिजुर रहमान अब तक 60 आईपीएल मैचों 28.44
की औसत 8.13की इकोनॉमि रेट से 65 विकेट अपने नाम किये है.
.........समाप्त........
Comments
Post a Comment