13 छक्के और 12 चौके.... हैदराबादी क्रिकेटर ने मचाया धमाल विजय हजारे में जड़ा दोहरा शतक

 

हैदराबाद के ओपनर अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में इतिहास रच दिया 

अमन ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में

मंगलवार (6 जनवरी) को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की. अमन ने 

नाबाद दोहरा शतक जड़ा. अमन इस टूर्नामेंट

में दोहरा शतक जड़ने वाले हैदराबाद के पहले बल्लेबाज है. अमन ने 154 गेंदों पर नाबाद 

200रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 12 चौके शामिल रहे. खास बात यह रही कि 

अमन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया.


पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 352/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसकी नींव अमन राव की ऐतिहासिक पारी

ने रखी. अमन ने बंगाल के उस गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. जिसमें मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, और आकाश दीप जैसे स्टार गेंदबाज शामिल है. 

ये तीनों गेंदबाज भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाते आए हैं. 


तेज गेंदबाजों के खिलाफ अमन राव ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शमी 

मुकेश, और आकाश दीप के खिलाफ अकेले

120रन ठोके, जिसमें 8 छक्के शामिल थे.


अमन ने 65गेंदों में अर्धशतक और 108गेंदों 

में शतक पूरा किया. इसके बाद सिर्फ 46गेंदों

में दोहरे शतक तक पहुंच गए. यह अमन राव का सीनियर क्रिकेट में पहला शतक भी है.

टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में उन्होंने 39

और 13रन बनाए थे , लेकिन तीसरे मुकाबले 

में उन्होंने इतिहास रच दिया. अमन राव का

200*हैदराबाद की ओर से लिस्ट - ए क्रिकेट 

का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. यह विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास का 9व दोहरा शतक है.

साथ ही मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीजन का दूसरा दोहरा शतक रहा. 


विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरे शतक 

277- एन. जगदीशन (तमिलनाडु)

बनाम अरुणाचल प्रदेश 

277*- पृथ्वी शॉ (मुंबई)बनाम पुडुचेरी 

220*- ऋतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र)बनाम

उत्तरप्रदेश 

212*- संजू सैमसन (केरल)बनाम गोवा 

212- स्वस्तिक सामल (ओडिसा) बनाम 

सौराष्ट्र 

203- यशस्वी जायसवाल (मुम्बई) बनाम

झारखंड 

202- कर्ण कौशल (उत्तराखंड) बनाम

सिक्किम 

200- समर्थ व्यास (सौराष्ट्र) बनाम मणिपुर 

200*- अमन राव (हैदराबाद) बनाम 

बंगाल 

         ......... समाप्त..........



Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?