कौन है नादिन डिक्लर्क जिन्होंने आखिरी चार गेंदों में कर दिया खेला " wpl में बनी RCB की सुपरवुमन?

 

         नादिन डिक्लॉर्क ने अकेले दम पर RCB को जीत दिलाई 



महिला प्रीमियर लीग (WPL ) 2026की शुरुआत (शुक्रवार) 9जनवरी को रोमांचक 
अंदाज में हुई.इस सीजन का ओपनिंग मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट 
एकेडमी में खेला गया , जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मौजूदा चैंपियन मुम्बई इंडियंस (MI) को तीन विकेट से हराया.
मुकाबले में एमआई ने RCB को जीत के लिए
155रनों का टारगेट दिया था. जिसे उसने 
मैच की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया
.


आरसीबी  की इस जीत की हीरो साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर नादिन डिक्लर्क रही,
जिन्होंने गेद और बल्ले🏏से चमकीला 
प्रदर्शन किया. आरसीबी को आखिरी ओवर में
18रन चाहिए थे . नेट साइबर - ब्रंट की पहली
दो गेंदे डांट रही, लेकिन इसके बाद डिक्लर्क 
ने पूरी बाजी पलट दी. डिक्लर्क तीसरी गेद पर
छक्का , और चौथी पर चौका, पांचवीं पर छक्का, और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर 
मैच खत्म कर दिया. डिक्लर्क 63 रनों पर नाबाद रही . इस दौरान डिक्लर्क ने 44गेंदों 
का सामना किया और सात चौके के अलावा 
दो छक्के लगाए .

इससे पहले डिक्लर्क गेदबाजी में भी कमाल 
दिखाया था. उन्होंने 4ओवर में 26रन देकर
चार विकेट चटकाए थे. डिक्लर्क किसी wpl
मैच में चार विकेट और अर्धशतक जमाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई. उसने पहले 
दीप्ती शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुकी 
थी. डिक्लर्क ने जो 63रन बनाए ओ WPL में
नम्बर -6 या उससे नीचे की बल्लेबाज का 
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा.



नादिन डिक्लर्क कौन है ?

नादिन डिक्लॉर्क दाएं हाथ की बल्लेबाज और 
दाएं हाथ की मीडियम पेस बॉलर है. डिक्लर्क 
को आरसीबी ने WPL की मेगा के दौरान 
60लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा था.
डिक्लर्क डब्लूपीएल में मुम्बई इंडियंस का भी
हिस्सा रह चुकी है . लेकिन उन्हें इस टीम के
लिए एक भी मैच में मौका नहीं मिला था.



25वर्षीय नादिन डिक्लर्क ने साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के लिए 4टेस्ट और 58वनडे और 70टी 20इंटरनेशनल मुकाबले 
खेले हैं. टेस्ट मैचों में डिक्लर्क ने 16.28 की 
औसत से 114 रन बनाए और 4विकेट 
(82.00 औसत) झटके है.वही ओडीआई में
डिक्लर्क के नाम पर 934 रन (25.24 औसत) और 68 विकेट (27.45 एवरेज) दर्ज
है.  टी20 इंटरनेशनल में डिक्लर्क ने 667रन 
(27.79 औसत) बनाने के आलावा 52 विकेट (24.65 ऐवरेज) हासिल किए.


नादिन डिक्लर्क बतौर बल्लेबाज फिनिशर का रोल निभाने के लिए जानी जाती है. आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025में भारत के खिलाफ लीग मैच में डिक्लर्क 54बॉल पर
नाबाद 84रनों की विस्फोटक पारी खेल कर 
साउथ अफ्रीका को मुश्किल स्थिति से जीत दिलाई थी. उस मैच में साउथ अफ्रीका का स्कोर 46 वें ओवर में 211/7पर था. लेकिन 
डिक्लर्क ने  छक्के- चौकों की बरसात कर 252 रनों का लक्ष्य आसानी से पार कर दिया.
 
......... समाप्त...…..🔚 



Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?