भारत - पाकिस्तान के बीच 2026में फिर छिड़ सकती है जंग .... अमेरिकी रिपोर्ट में बड़े दावे
अमेरिकी थिंक टैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच का विवाद 2026 में सशस्त्र संघर्ष में बदल सकता है. अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञों का सर्वेक्षण करने वाली काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस ने दोनों देशों के बीच संघर्ष की संभावना को माध्यम बताया है.CFR ने अनुमान लगाया है कि, इस संभावित संघर्ष का अमेरिकी हितों पर मध्यम प्रभाव पड़ सकता है. CFR की confilicts to watch in,2026 रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी हुई आतंकवादी गतिविधियों के कारण फिर से सशस्त्र संघर्ष की मध्यम संभावना है. इसी साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन का छोटा युद्ध हुआ था. जिसमें ड्रोन और मिसाइलओ का भारी इस्तेमाल हुआ था . इसकी शुरुआत पाकिस्तान स्पॉन्सर आतंकियों के पहलगाम हमले से हुई थी. 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में हमला कर 26 लोगों की जान ले ली थी . इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में आतकियों और उनके ठिकानों को टारगेट करते हुए ऑपरेशंस सिन्दूर शुरू किया था. जवाब में पाकिस्ता...