IPL कप्तानी की चौखट पर ठहरा यशस्वी का सपना ? राजस्थान रॉयल में जड़ेजा पराग की जंग, यूबा सितारा इंतजार में
यशस्वी का कोई और..... जड़ेजा की एंट्री से बदला खेल
राजस्थान रॉयल (RR) खेमे में इस वक्त सबाल सिर्फ टीम कॉम्बिनेशन का नहीं है.
बल्कि उस फैसले का है जो आने वाले वक्त में कई करियर की दिशा का तय करता है. टीम
इंडिया के युवा सितारे yashasvi Jaiswal
जिनके बल्ले से भविष्य की उम्मीदें जुड़ी है.
फिलहाल राजस्थान रॉयल कप्तानी से एक कदम दूर दिखाई दे रहे हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की
राय इस कहानी को और गहराई देती है.उनका
मानना है कि यशस्वी को अभी और इंतजार
करना होगा, क्यों कि कप्तानी की दौड़ फिलहाल अनुभव और भरोसे के इर्द गिर्द
घूम रही है संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स
(CSK) चले जाने के बाद राजस्थान की पहचान उसका नेतृत्व और उसका भविष्य
तीनों सवालों के घेरे में है.
आईपीएल 2025में जब संजू सैमसन टीम से बाहर रहे रियान पराग के कंधों पर राजस्थान रॉयल की कप्तानी की जिम्मेदारी आई .यह उनके लिए महज अस्थाई भूमिका नहीं थी
बल्कि मैनेजमेंट के भरोसे और नेतृत्व कौशल
की बड़ी परीक्षा थी.दूसरी ओर रविन्द्र जड़ेजा
राजस्थान आना सिर्फ एक साधारण ड्रेड नहीं
माना जा रहा, क्योंकि वह अपने साथ अनुभव दबाव झेलने की क्षमता और कप्तानी की एक
पूरी विरासत लेकर आए. चेन्नई में 18 करोड़ की फीस छोड़कर 14करोड़ रुपए में राजस्थान में जुड़ना भी कई सबाल खड़ा करता है.क्या यह आर्थिक समझौता था या फिर कप्तानी
की ओर बढ़ाया गया सोचा - समझा कदम.
राजस्थान रॉयल (25खिलड़ी :)
यशस्वी जायसवाल , रियान पराग, ध्रुव जुरेल,
(विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, शिवम दुबे,
युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे,
सिमरन हेटमायर, लुआन डे प्रीटोरियस, जोफरा आर्चर, kavena mafaka, नंदे
बर्गर, रबीन्द्र जडेजा, सैम करन, डोनोवन फरेरा, रवि विश्नोई, सुशांत मिश्रा, यस राज पूंजा, विग्नेश puthur, रवि सिंह, अमन राव
ब्रिजेस शर्मा, एडम मिलें, कुलदीप सेन,
.…..समाप्त.......
Comments
Post a Comment