(ग्लोबल स्टॉक मार्केट न्यूज): Global stock market :2026 की शुरुआत ग्लोबल बाजारों में दबाव के साथ , टैरिफ से राहत और इवजंग तेज
ग्लोबल स्टॉक मार्केट चीन और जापान के बाजार आज बंद है.वही ,कल यानी नए साल 1जनवरी 2026को अमेरिका और यूरोप के बाजार बंद थे. नए साल 2026की शुरुआत आज ग्लोबल बाजारों में मिली - जुली तस्वीर के साथ हो रही है. अमेरिका क शेयर बाजार लगातार गिरावट के दबाव में है. वही टैरिफ मोर्चे पर कुछ राहत की खबरें आई है. अटो सेक्टर में BYD और tesla के बीच मुकाबला और तेज होता दिख रहा है. आज के आर्थिक आंकड़ों का सिलसिला भी शुरू हो रहा है.जिसमें बाजार की दिशा को लेकर हलचल बढ़ने बाली है आइए आम भाषा में समझते हैं आज दुनिया के बाजारों में क्या अहम है. 2026में ग्लोबल बाजारों की शुरुआत अमेरिका के बाल स्ट्रीट से हो रही है. जहां माहौल फिलहाल कमजोर नजर आ रहा है. अमेरिकी बाजार लगातार चार कारोबारी सत्रों से गिरावट रहे है.2025के आखरी कारोबारी दिन Dow jons में 300अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी. नए साल के पहले दिन वेल्यूम हल्के रहने की उम्मीद है. क्यों कि कई बड़े निवेशक छुट्टियों से लौट रहे है . हालांकि बाजार में असली हलचल अगले हफ्ते से बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है. ज...