ट्रिंपल क्रिकेट वर्ड कप अलर्ट? फीफा महासंग्राम एशियाड और कॉमनवेल्थ्स भी .... 2026बनेगा खेलो का सुपर ईयर
आक्रमक तेवर , बड़ी जिम्मेदारी - वैभव सूर्यवंशी , हरमनप्रीतकौर और सूर्य कुमार यादव
नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं होता, यह उम्मीदों का रीसेट बटन होता है.
2026भी कुछ ऐसा ही साल है, जहां क्रिकेट का ट्रिंपल वर्ड कप होगा. फुटबॉल का महाकुंभ सजेगा और एशिया से कॉमनवेल्थ
तक खेलो की सबसे बड़ी भिड़ंत देखने को
मिलेगी. फैंस के लिए यह साल इंतजार का नहीं लगातार धड़कनों का होगा.
-2026:क्रिकेट का ट्रिंपल वर्ल्ड कप
Under -19Men 's cricket 🏏 world cup (15जनवरी -6 फरबरी)
जिंबॉब्वे और नामीबिया की धरती पर साल की शुरुआत ही क्रिकेट के भविष्यस से होगी .
50 - 50 ओवर के इस वर्ल्ड कप में वैभव
सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे , जैसे उभरते हुए युवा
सितारों पर करीब से नजर रखी जाएगी. यही
वह मंच है आज के अंजान चेहरे कल के विराट बुमराह, या केन विलियमसन बनते हैं.
भारत समेत कई देशों में निगाहें यहां से अगले दशक के सितारे तलाशने पर होगी.
Men' s t20word Cup (7फरबरी -8 मार्च ) भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेंजबानी में फरवरी आते-आते क्रिकेट का सबसे तेज और सबसे बेरहम फॉर्मेट सुर्खियों में होगा. घरेलू परिस्थितियों उम्मीदों का बोझ
और करोड़ों फैंस की निगाहें यह टूर्नामेंट सिर्फ ट्रॉफी का नहीं नर्व्स टेस्ट होगा. सूर्या ब्रिगेड T20 विश्व कप में खिताब के बचाव के लिए उतरेगी.
इसके बाद जून में बारीआएगी उस मंच की
जिसने महिला क्रिकेट की परिभाषा बदल दी है.
Women ' s t20 world cup (12जून -5 जुलाई) इंग्लैंड (England &Wales )
में . यहां मुकाबला सिर्फ खिताब का नहीं पहचान और बराबरी की की आवाज का भी
होगा. भारत समेत कई टीमें इतिहास रचने की
इरादे से उतरेगी. हरमनप्रीत कौर की टीम 2025 - वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यहां भी अपनी सफलता दोहराने के लिए उतरेगी.
फीफा महासंग्राम ,जब दुनिया कुछ देर के लिए जाती है।
साल का सबसे बड़ा महाकुंभ होगा,Fifa world cup,(11जून -19 जुलाई) अमेरिका मैक्सिको और कनाडा में संयुक्त रूप से फीफा विश्व कप फुटबाल का आयोजन होगा.
यह सिर्फ फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ऐसा
महीना होता है जब टाइम जॉन ऑफिस टाइम
नीद... सबकुछ फुटबॉल के हिसाब से चलता है. नए हीरो जन्म लेगे, पुराने टूटेंगे और
इतिहास एक बार खिल जाएगा.
समाप्त..…..
Comments
Post a Comment