Posts

Showing posts with the label Gadget lonch

iQOO 15 लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत ,12 जनवरी को हो रहा है भारत में लॉन्च , जानिए फीचर्स?

Image
  iQOO का अगला फ्लैगशिप iQOO 15का ग्लोबल डेव्यू 12 जनवरी को हो रहा है . ग्लोबल लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत  लीक हो गई है. दरहसल एक लीक में दावा  किया गया है ये फोन कुछ समय के लिए Amazon इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट  किया गया था।जहां से इसकी कीमत लीक हो गई। iQOO 15 की कीमत ? टिप्सटर के मुताबिक IQOO 15के 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  भारत में 72, 999 रुपए हो सकती है।जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79, 999रूपये  होगी जाहिर है लॉन्च से पहले कम्पनी की तरफ से कीमत का कोई ऑफिशियल  कान्फ़र्मेशन नहीं है।  iQOO 15दो कलर  वेरिएंट्स में आ सकता है इसमें लेजेंट और  एल्फा शामिल है . गौरतलब है कि ये फोन  चीन में लॉन्च हो चुका है। इसलिए इस फोन  के स्पेसिफिकेशंस क्या होगे इसका अंदाजा  है. हालांकि इंडियन वेरिएंट में कुछ बदलाव  किया जा सकता है. iQOO 15 (फीचर्स) iQOO 15 के चीनी वेरिएंट में 6.85 इंच की  2k डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही 144Hz की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। और यहां Amolled पैनल यूज़ किया गया है . iQOO 15 में Q...