RBI News:2000 रुपए के नोट पर आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी
RBI News: 2000रुपए अब भी बेध है.98फीसदी से ज्यादा नोट RBI के पास लौट चुके हैं. बैंक शाखाओं में एक्सचेंज की सुविधा बंद हो चुकी है. लेकिन अगर आपके पास अभी भी RS 2000नोट है तो जानिए इसे कैसे बदल सकते हैं. RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹2000 नोटों को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है. 3 साल पहले इन नोटों को वापस लेने की घोषणा के बाद भी कुछ 2000 रूपये के नोट चलन में बने हुए हैं. आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इन नोटों का एक बहुत छोटा हिस्सा अब भी लोगों के पास मौजूद है. हाल ही में आरबीआई ने 2000रु के नोटो की स्थिति को लेकर एक बुलेटेन जारी किया. RS 2000 Note केन्द्रीय बैंक ने बताया कि 19मई 2023को जब 2000रूपये के नोटो को वापस लेने की घोषणा की गई थी. उस समय इन नोटों का कुल मूल्य 3.56लाख करोड़ रुपए था. वही 31 दिसंबर 2025तक कारोबार की समाप्ति यह आंकड़ा घटकर 5.669करोड़ रुपए रह गया है. इसका मतलब यह है कि मई 2023में चलन में मौजूद 2000रुपए के नोटो में से 98 फीसदी से ज्यादा नोट अब तक आरबीआई के पास लौट चुके हैं. हालांकि अब भी बहुत कम संख्या मे ये नोट या तो चल...