प्रभास के पैन-इंडिया स्टारडम पर सवाल! 6 हफ्ते पुरानी धुरंधर के आगे , द राजा साहब का बुरा हाल
इंडिया के सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार माने जाने वाले प्रभास की नई फिल्म द, राजा साहब ` इन दिनों थियेटर में है. प्रभास की हर फिल्म की तरह द राजा साहब भी अर्जिनल तेलगु वर्जन के साथ - साथ हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी रिलीज हुई है. मगर इस फिल्न ने एक बार फिर से प्रभास को एक्सपोज कर दिया है. प्रभास सबसे बड़े पैन इंडिया रिकॉर्डधारी स्टार जरूर है लेकिन उनकी कंसिस्टेंसी अभी भी भरोसा करने लायक नहीं है . पहले वीकेंड में ही दम तोड़ने लगी द, राजा साहब? प्रभास की लेटेस्टफिल्म द राजा साहब एक फैंटेसी हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो VFX पर बहुत ज्यादा टिकी हुई है . मगर सिंथेटिक लगना इस फिल्म की ऐसी एक दिक्कत है. जिसे लोग पहले टीजर के समय से ही लगातार पॉइंट - आउट कर रहे थे. शुक्रवार को द राजा साहब थिएटर में पहुंची और पहले दिन से ही नजर आने लगा कि इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हर्ष होने वाला है. प्रभास की पैन फ्लोइंग ने फिर भी दमदार शुरुआत दिलाई. लेकिन हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इसके दर्शक घटते ही रहे . द राजा साहब तेलुगू में भी तो फिर कुछ कमाई की मगर ...