Posts

Showing posts with the label Baliwood news

प्रभास के पैन-इंडिया स्टारडम पर सवाल! 6 हफ्ते पुरानी धुरंधर के आगे , द राजा साहब का बुरा हाल

Image
    इंडिया के सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार माने जाने वाले प्रभास की नई फिल्म द, राजा साहब ` इन दिनों थियेटर में है.  प्रभास की हर फिल्म की तरह द राजा साहब भी अर्जिनल तेलगु वर्जन के साथ - साथ हिंदी  और दूसरी भाषाओं में भी रिलीज हुई है. मगर इस फिल्न ने एक बार फिर से प्रभास को एक्सपोज कर दिया है. प्रभास सबसे बड़े  पैन  इंडिया रिकॉर्डधारी स्टार जरूर है लेकिन  उनकी कंसिस्टेंसी अभी भी भरोसा करने लायक नहीं है . पहले वीकेंड में ही दम तोड़ने लगी द, राजा साहब? प्रभास की लेटेस्टफिल्म द राजा साहब एक  फैंटेसी हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो VFX पर बहुत ज्यादा टिकी हुई है . मगर सिंथेटिक लगना इस फिल्म की ऐसी एक दिक्कत है. जिसे लोग पहले टीजर के समय से ही लगातार पॉइंट - आउट कर रहे थे. शुक्रवार को द राजा साहब थिएटर में पहुंची  और पहले दिन से ही नजर आने लगा कि  इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हर्ष होने वाला है. प्रभास की पैन फ्लोइंग ने फिर भी दमदार  शुरुआत दिलाई. लेकिन हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इसके दर्शक  घटते ही रहे . द राजा साहब तेलुगू में भी तो फिर कुछ कमाई की मगर ...

धुरंधर के सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस , छोड़ी दृश्यम 3 ?

Image
  फिल्म धुरंधर की जबरजस्त सफलता ने अक्षय खन्ना के स्टारडम को बड़ा दिया है। रहमान डकैत के रोल में उन्होंने जो उम्दा काम किया ,उसकी हर किसी ने तारीफ की. अक्षय  के स्वैग हर किसी को अपना मुरीदा बनाया. फिल्म की सक्सेस का खुमार सबके सिर  चढ़कर बोल रहा था. इसके बीच खबर आई  एक्टर ने फिल्म  दृश्यम3 के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी की है. जानकारी के मुताबिक ओ फिल्म के लिए 21करोड़ मांग रहे थे .हालांकि इसकी पुष्टी नहीं की गई है. अक्षय का फीस बढ़ाना गलत ? नतीजा यह हुआ कि  फीस और क्रिएटिव  डिफरेंस की वजह से एक्टर ने फिल्म छोड दी  धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना के यूं फीस बढ़ाने को फिल्म एंजिबिटर मनोज देसाई ने गलत फैसला कहा है. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में मनोज देसाई ने कहा जानकारी मिली कि, धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस बढ़ाई , जिसकी वजह से ओ फिल्म दृश्यम 3से बाहर हुये.जो कि मुझे पर्सनली लगता है कि ऐसा  नहीं किया जाना चाहिए था. जब भी किसी  स्टार को सक्सेस मिलती है , भले ही ओ 3-4 मिनट गाने के जरिए हो, उन्हें थोड़ा शांत रहने  और ठहर...

(Balibood news :) 2026की शुरुआत , धुरंधर के नाम ! 28 वे दिन बन गया रिकार्ड, पीछे छूटी पुष्पा 2

Image
2025की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म धुरंधर ने  धमाकेदार अंदाज में नये साल की शुरुआत की है. दिसंबर की शुरुआत में, रिलीज हुई  धुरंधर ने, पहले ही दिन से जो तूफान उठाया  था,ओ थियेटर्स में अभी भी दमदार तरीके से आगे बढ़ रहा है.31दिसंबर शाम से ही लोग  पार्टी मूड में आ जाते है. इस दिन शाम के बाद थियेटर्स में भीड़ कम होना नॉर्मल बात है. मगर धुरंधर के लिए जनता का क्रेज ऐसा है, कि लोग न्यू ईयर भी  इसके साथ ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. बुधवार दोपहर बाद, धुरंधर के शोज़ में भीड़ बढ़ती नजर आई.इस क्रेज के दम पर धुरंधर ने फिर से दमदार कलेक्शन किया और एक नया रिकॉर्ड बना दिया. धुरंधर का धमाकेदार क्रेज: 2025 का आखरी दिन भी धुरंधर ने अपने नाम कर लिया. सबसे ज्यादा दिनों तक डबल डिजिट में, कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बना  चुकी. धुरंधर ने बुधवार को भी डबल डिजिट में भी कलेक्शन किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के  अनुमान बताते हैं कि , बॉक्स ऑफिस पर अपने 28वें दिन धुरंधर ने करीब 12करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया. एक तगड़े वीकेंड के बाद धुरंधर ने कामकाजी  हफ्ते की शुरुआत भी दमदार ही की. शुक्रवार...

ब्रेकिंग न्यूज़:लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पवन सिंह पहुंचे मुंबई

Image
 08 दिसंबर 2025          पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग कितरफ से मिली धमकी भोजपुरी इंड्रस्टी के पावर स्टार पवन सिंह बिग बॉस 19में  गेस्ट बनने के बाद मुसीबत मे फंस गये है , उन्होंने रियलिटी  सो के फिनाले मे होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज़ शेयर  किया था। ऐसा न करने के लिए लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ़  से धमकी मिली थीं। बाबजूद इसके पावर स्टार पवन सिंह  धमकी की परवाह नहीं की और सलमान संग स्क्रीन शेयर  किया। पवन सिंह को मिली धमकी: अब इस मामले में नया मोड़ आया है,पवन सिंह की तरफ से मुम्बई पोलीस को दो अलग-अलग शिकायत मिली है उन्होंने बताया कि पैसे की डिमांड की गई और धमकी भी दी गईं है मुम्बई क्राइम ब्रांच की (anti extortion) सेल को  शिकायत दी गईं है। पवन सिंह और उनकी टीम क्राइम ब्रांच  के दफ्तर कुछ देर बाद जाएगी। पवन सिंह से जुड़े और  उनका काम देख रहे लोगो को बिहार से मुंबई तक के नंबरों  पर मैसेज किया गया। कपिल के बाद पवन सिंह के पीछे लारेंस  मालूम हो, इससे पहले कपिल शर्मा शो में जब सलमान खान गेस्ट बने थे, तब लॉरे...