रोहित शर्मा - विराट कोहली विजय हजारे के मैच क्यों नहीं खेल रहे? ये है पूरी वजह

 

   विराट कोहली और रोहित शर्मा की निगाहें न्यूजीलैंड सीरीज पर है 

 

विजय हजारे ट्रॉफी (VHT)2025-26में 29

दिसम्बर (सोमवार) को तीसरे राउंड के मुकाबले खेले गये है। हालांकि इस राउंड में 

दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित 

शर्मा क्रमशः दिल्ली और मुंबई की ओर से मैदान पर नजर नहीं आए, दिल्ली ने जहां 

अलूर स्थित केएससीए स्टेडियम में सौराष्ट्र का

सामना किया है, वही मुम्बई की टीम जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर छत्तीसगढ़

के खिलाफ मैच खेलने उतरी.


विराट कोहली ने दिल्ली के लिये अपने दो 

मैचों में शानदार पारी खेली . कोहली ने 

आंध्रप्रदेश के खिलाफ शानदार 131और 

गुजरात के विरुद्ध 77रनों का योगदान दिया.

वही रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155

रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उत्तराखंड के मुकाबले में ओ गोल्डन डक का

शिकार हो गये.

यह भी पढ़े:  24कैरेट गोल्ड है ... कोहली

की टेस्ट क्रिकेट में वापसी चाहते है नवजोत 

सिद्दू  भगवान से मांगी ईयर विश 


अब सवाल यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में खेलने क्यों नहीं उतरे? रोहित-कोहली (ROKO) इस टूनामेंट में सीमित मैचों में 

खेलने के लिए सहमत हुए थे.इन दोनों दिग्गजों ने केवल दो मैचों में खेलने की 

प्रतिबद्धता जताई थी,उस कमिटमेंट को दोनों

ने पूरा कर लिया है. कोहली और रोहित शर्मा 

टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले में अपनी

अपनी टीमों के लिए खेलने उतरे.


कोहली खेलेंगे 6 जनवरी को मैच ?

अब विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निर्भर करता हैओ मौजूदा टूनामेंट में और मैच खेलना चाहते है या नहीं. 11 जनवरी से 

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत को अपनी धरती 

पर 3मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, ऐसे में दो खिलाड़ियों की नजरे इस इंटरनेशनल 

सीरीज पर रहने बाली है. वैसे क्रिकबज के 

रिपोर्ट के मुताबिक कोहली 6जनवरी को

रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली की ओर से एक और मैच खेल सकते है .

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोहित अब 

विजय हजारे ट्रॉफी में मुम्बई के लिये आगे नहीं खेलेंगे.


रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है .यह फैसला आगामी बड़े टूनामेंट , खासकर 2026टी 20

वर्ड कप ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा.

हालांकि, दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ

T20 इंटरनेशनल सीरीज में भाग लेंगे, जिसके लिए टीम पहले ही घोषित हो चुकी है.


न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली यह सीरीज 

भारत की वर्ल्ड कप से पहले आखरी T20

सीरीज होगी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और 

हार्दिक पांड्या के सभी पांच मुकाबले खेलने की संभावना जताई जा रही है. हार्दिक ने 

आखरी बार कोई वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 

इस साल मार्च में खेला था, जो आईसीसी 

चैंपियन ट्रॉफी का खिताबी मैच था जबकि

बुमराह 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल के बाद 

वनडे क्रिकेट से दूर है.


...... समाप्त..... 




 

 

Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?