अमेरिका ही हारा ....`India-EU डील को लेकर एक्सपर्ट ने ट्रंप को सुना दी खरी -खरी?
। ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच भारत की यूरोपीय संघ से डील एक और जहां डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ (Donald Trump Tariff ) की धौंस जमाकर अपनी शर्तों पर भारत -अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade deal) को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं. तो भारत सरकार अपनी रणनीति पर आगे बढ़ते हुए बिना किसी की शर्तों के आगे झुके एक के बाद एक कई देशों में ट्रेड डील कर रहा है. हाल ही में ओमान और न्यूजीलैंड के बाद अब यूरोपीय यूनियन के साथ भी भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (India- Eu FTA) फाइनल होने के करीब है. यूरोपीय मीडिया की रिपोर्ट्स की माने, तो 27 जनवरी को इस पर अंतिम मुहर भी लग सकती है. इस बड़ी डील को लेकर एक्सपर्ट डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए नजर आ गए हैं. ` द ग्रेट रिसेट`के लेखक और स्ट्रेटिजिक एनालिस्ट नवरूप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter (अब x) के जरिए एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ये खबर साबित करती है कि अमेरिका ही अंतिम रूप से हारा है. 27 जनवरी को बड़ा समझौता ! European Union 27 जनवरी को भारत के साथ अपने अब तक के सबसे बड़े व्यापा...