न्यूजीलैंड के खिलाफODI सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी कंफर्म ? लेकिन बीसीसीआई को इस बात का डर...

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मोहम्मद शमी 

पिछले कई महीनों से फिटनेस, फॉम और भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बाद 

35वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार

फिर चर्चा में है. अब 2027वनडे वर्ड कप उनकी टीम में वापसी हो सकती है.एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , शमी के घरेलू 

प्रदर्शन पर बारीक नजर रखी जा रही है.जहां

शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.


रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई में मोहम्मद शमी को लेकर प्लानिंग चल रही है. वह चयन

की दौड़ से बाहर नहीं है. हालांकि शमी की 

फिटनेस को लेकर अब भी कुछ मसले है.

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ओ न्यूजीलैंड 

के खिलाफ 11जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो शमी 2027वनडे वर्ड कप की प्लानिंग का भी हिस्सा रहेंगे.


यह रुख उस खिलाड़ी के लिए बड़ा बदलाव दर्शाता है. जिसने मार्च 2025में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के बाद से भारत के लिए कोई

मुकाबला नहीं खेला है. जबकि उस टूनामेंट में

9विकेट लेकर भारत के संयुक्त रूप से सबसे 

सफल गेंदबाज के रूप में समाप्त किया था.

उनका आखिरी वनडे उसी प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड के खिलाफ था, जबकि उनका पिछला टेस्ट मुकाबला इससे भी पहले जून 

2023में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हुआ था.

यह भी पड़े: मोहम्मद शमी ने SMART में 

फिर मचाया तूफान,क्या चीफ सेलेक्टर अजीत

अगरकर अब देगे मौका.


घरेलू मैच में शमी का जलबा

शमी का मामला इसलिए ठंडा नहीं पड़ा क्यों

की उनके आंकड़े लगातार चर्चा को जिंदा रखें हुए हैं. उन्होंने अपने पिछले 6मैचों में 17विकेट लिऐ है जिनमें तीन विजय हजारे ट्रॉफी, और तीन सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के

मैच शामिल है. इसके अलावा मौजूदा रणजी

ट्रॉफी सीजन में उन्होंने सिर्फ चार मैचों में 20

विकेट चटकाए है.जिसमें साफ है कि उनकी 

धार अब भी बरकरार है.


कई पूर्व दिग्गजों ने उठाए हैं सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटरो ने शमी को लगातार नजर अंदाज किए जाने पर सवाल उठाए हैं.

मोहम्मद कैफ ने सार्वजनिक रूप से हैरानी

जताई कि जब सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया, तब भी शमी को हालिया वनडे टीमों में जगह नहीं मिली. तेज गेदबाजी विभाग में प्रयोग के दौर में शमी को 

गैरमनजूदगी और ज्यादा खली, खासकर बड़े 

टूर्नामेंटों में उनके साबित रिकॉर्ड को देखते हुए.


डिस्क्लेमर ....यह तनाव उस वक्त खुलकर 

सामने आया, जब शमी ने ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट - बाल दौरे के लिए नजर अंदाज किए जाने पर चयन समिति पर सार्वजनिक रूप से 

तंज कसा. उन्होंने कहा अगर वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, तो चयन कर्ताओं को अपनी फिटनेस की जानकारी देते रहना उनकी जिम्मेदारी नहीं है.


Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?