शाहरुख खान के पास आईपीएल नीलामी सबसे बड़ा पर्स काव्या मारन भी खर्च करेगी करोड़ों।
IPL 2026 Auction : शाहरुख खान के पास आईपीएल नीलामी सबसे बड़ा पर्स काव्या मारन भी खर्च करेगी करोड़ों जाने बाकी टीमों का हाल
16 दिसंबर को UAK आबूधाबी में खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। जो कि मिनी
ऑक्शन है नीलामी का समय दोपहर 2: 50
बजे रखा गया है। मंगलवार 9दिसम्बर को
प्लेयर ऑक्शन लिस्ट को अंतिम रूप दिया
गया, कुल 350खिलाड़ी इस मिनी नीलामी में
उतरेंगे। कुल मिलाकर इस बार 1390
क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से
350को शॉर्टलिस्ट किया गया,240 भारतीय
110 विदेशी, खिलाड़ी इस शॉर्ट लिस्ट में शामिल है।
IPL 2026में किस टीमगु का पर्स सबसे बड़ा:
कोलकाता नाईटराइडर्स, रु०64.3करोड़
तीन बार की ilp चैंपियन कोलकाता 2026 की नीलामी में 64.3करोड़ के सबसे बड़े पर्स
के साथ उतरेगी। हेड कोच अभिषेक नायर
की लीडरशिप में एक नया सपोर्ट ग्रुप जिसमें
सेन वाटसन और टीम सऊदी भी है। उनको
नए सीजन से पहले टीम को फिर से बनाने का
बड़ा काम करना है।
चेन्नई सुपर किंग्स, रु43.4करोड़:
चेन्नई सुपर किंग्स के पास आईपीएल 2026ऑक्शन में काम करने के लिए दूसरा
सबसे बड़ा पर्स है। जो रु 43.4करोड़ का है।
आईपीएल 2025में सबसे नीचे रहने के बाद
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी बाली इस
टीम ने बड़े बदलाव किये है। रचिन रविन्द्र,
डेवोन कॉन्वे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख
राशिद, और माथीशा पथिराना समेत दस
खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद रु 25.5 करोड़
SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) जिसके मालिक कलानिधि मारन का सन ग्रुप है। कलानिधि
मारन की बेटी काव्या इस टीम कि सह
मालिक और CEO है। इस टीम कि कप्तानी
पैट कमिंस कर रहे है इस टीम ने छः खिलाड़ियों को रिलीज़ किया। इस तरह उनके
पास 28.5करोड़ रु की राशि खाली है।
लखनऊ सुपरजायंट्स रु 22.9करोड़ लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका है।
RPSG (आरपीएसजी) ग्रुप के संस्थापक
और अध्यक्ष है। और उन्होंने 2021 में यह
फ्रेंचाइजी खरीदी थी,LSG 22.9करोड़ रु के
साथ नीलामी उतरेगी। उन्होंने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें डेविड मिलर,
रवि विश्नोई, आकाशदीप, जैसे दिग्गज शामिल है।
दिल्ली capitals रु 21.8 करोड़
दिल्ली कैपिटल टीम के मालिक जी एमआर
ग्रुप और (जे एस डब्लू) ग्रुप है यह टीम 21.8
करोड़ रुपए के सात नीलामी में जाएगी।टीम ने
छखिलाड़ियों को रिलीज किया था, सबसे बड़ा
नाम फाफ डु प्लेसिस का था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रु 16.4करोड़
यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड RCB टीम कि
मालिक है। पिछले सीजन की डिफेंडिंग चैंपियन RCB के पास 16.4करोड़ रु उपलब्ध है। उन्होंने लियान लिविंगस्टोन,और लुंगी जैसे
दिग्गजों को रिलीज़ किया।
राजस्थान रॉयल रु 16.5करोड़
राजस्थान रॉयल के मुख्य मालिक मनोज
वडाले है।उनके पास नीलामी में रु 16.5करोड़
की रकम है टीम ने नीलामी से पहले महीस
तीक्ष्णा फ़जलहक फारूखी जैसे खिलाड़ियों
को हटाया था।
गुजरात टाइटंस 12.9करोड़ रु
गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व टोरेंट
ग्रुप और सीबीसी कैपिटल पार्टनर के पास है।
गिल की कप्तानी वाली GT 12.9करोड़ रु के
साथ नीलामी मेंजाएगी उन्होंने नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों जैसे, करीम जानत दासुन सनका को रिलीज़ किया था।
पंजाब किंग्स 11.5करोड़ रु
पंजाब किंग्स (PBKS )के संयुक्त मालिक
नेस वाडिया प्रीति जिंटा , कारण पॉल, मोहित
बर्मन है। बीते सीजन के रनर्स ऑफ (PBKS)
के पास नीलामी में 11.5रु करोड़ हैश्रेयस अय्यर की टीम ने नीलामी से पहले तीन विदेशी खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल, जोश एंगिल आरोन हार्डी को रिलीज किया था।
मुम्बई इंडियंस 2.75करोड़ रु
पांच बार की चैंपियन मुम्बई इंडियंस मालिकाना हक मुकेश अंबानी का है। ओ
सबसे कम राशि 2.75रु करोड़ के साथ नीलामी में उतरेगी mi ने कई विदेशी
खिलाड़ियों लियाम विलियम्स, मुजीब उर
रहमान, रेशे टोपली को रिलीज किया था।
समाप्त। ...
Comments
Post a Comment