यूपीएससी नई भर्ती जारी आज 16 दिसंबर 2025 ऐसे करे आवेदन
सरकारी नौकरी : UPSC ने 102पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से किया शुरू, लॉ डिग्री होल्डर्स को मौका, सैलरी 1लाख 25 हजार तक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के कांस्टील जरनल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स (Cgpdtm) मे ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशन (Gi) एंजामिनर पर्दो के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया यानी आज 16 दिसंबर से शुरू हो रही है, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल : पद का नाम. पदों की संख्या. 1.एंजामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड ( 100) जियोग्राफिकल इंडिकेशन 2.डिप्टी डायरेटर्स (एंजामिनेशन ( 2) रिफार्म) 3 .कुल पदों की संख्या ...