(ब्रेकिंग न्यूज़ ) धुरंधर के सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस , छोड़ी दृश्यम 3 ?
फिल्म धुरंधर की जबरजस्त सफलता ने अक्षय खन्ना के स्टारडम को बड़ा दिया है। रहमान डकैत के रोल में उन्होंने जो उम्दा काम किया ,उसकी हर किसी ने तारीफ की. अक्षय के स्वैग हर किसी को अपना मुरीदा बनाया. फिल्म की सक्सेस का खुमार सबके सिर चढ़कर बोल रहा था. इसके बीच खबर आई एक्टर ने फिल्म दृश्यम3 के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी की है. जानकारी के मुताबिक ओ फिल्म के लिए 21करोड़ मांग रहे थे .हालांकि इसकी पुष्टी नहीं की गई है. अक्षय का फीस बढ़ाना गलत ? नतीजा यह हुआ कि फीस और क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से एक्टर ने फिल्म छोड दी धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना के यूं फीस बढ़ाने को फिल्म एंजिबिटर मनोज देसाई ने गलत फैसला कहा है. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में मनोज देसाई ने कहा जानकारी मिली कि, धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस बढ़ाई , जिसकी वजह से ओ फिल्म दृश्यम 3से बाहर हुये.जो कि मुझे पर्सनली लगता है कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था. जब भी किसी स्टार को सक्सेस मिलती है , भले ही ओ 3-4 मिनट गाने के जरिए हो, उन्हें थोड़ा शांत रहने और ठहर...