(ग्लोबल स्टॉक मार्केट न्यूज): Global stock market :2026 की शुरुआत ग्लोबल बाजारों में दबाव के साथ , टैरिफ से राहत और इवजंग तेज


ग्लोबल स्टॉक मार्केट चीन और जापान के 

बाजार आज बंद है.वही ,कल यानी नए साल

1जनवरी 2026को अमेरिका और यूरोप के

बाजार बंद थे.


नए साल 2026की शुरुआत आज ग्लोबल बाजारों में मिली - जुली तस्वीर के साथ हो रही है. अमेरिका क शेयर बाजार लगातार गिरावट के दबाव में है. वही टैरिफ मोर्चे पर

कुछ राहत की खबरें आई है. अटो सेक्टर में 

BYD और tesla के बीच मुकाबला और तेज

होता दिख रहा है. आज के आर्थिक आंकड़ों 

का सिलसिला भी शुरू हो रहा है.जिसमें बाजार की दिशा को लेकर हलचल बढ़ने बाली है आइए आम भाषा में समझते हैं आज दुनिया के बाजारों में क्या अहम है.


2026में ग्लोबल बाजारों की शुरुआत अमेरिका के बाल स्ट्रीट से हो रही है. जहां 

माहौल फिलहाल कमजोर नजर आ रहा है.

अमेरिकी बाजार लगातार चार कारोबारी सत्रों 

से गिरावट रहे है.2025के आखरी कारोबारी 

दिन Dow jons में 300अंकों से ज्यादा 

गिरावट देखने को मिली थी. नए साल के पहले दिन वेल्यूम हल्के रहने की उम्मीद है.

क्यों कि कई बड़े निवेशक छुट्टियों से लौट रहे

है . हालांकि बाजार में असली हलचल अगले 

हफ्ते से बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है.

जब बड़े फंड्स और संस्थागत निवेशक एक्टिव होगे 


टैरिफ बढ़ोतरी फिलहाल टली 

टैरिफ को लेकर एक अहम आई है donald 

Trump प्रशासन ने फर्नीचर, किचन कबिनेट और बेनिटो जैसे लकड़ी के उत्पादों पर टैरिफ 

बढ़ाने का फैसला फिलहाल टाल दिया है.


पहले यह नए टैरिफ गुरुवार से लागू होने वाले थे. लेकिन अब इन्हें 1जनवरी 2027तक टाल दिया गया है. सितंबर में ट्रंप ने ऐलान किया था कि कुछ बड़ान प्रोडक्ट पर टेरिफ 25फीसदी

से बढ़ाकर 30फीसदी किया जाएगा.वही किचन कबिनेट और बेनिटी पर टैरिफ 25फीसदी से बढ़ाकर 50फीसदी करने की 

योजना थी.


हालांकि एक अहम bat यह है कि पहले से

लागू 25फीसदी टैरिफ अभी भी राजी रहेंगे 

यानी पूरी राहत नहीं लेकिन फिलहाल बढ़ोतरी

से सॉस जरूर मिली है. इसका असर अमेरिका में कंज्यूमर प्रोडक्ट और इंटीरियर से

जुड़े सेक्टर पर दिख सकता है.


BYD vs Tesla:Ev जंग जारी

अटो सेक्टर में मुकाबला और तेज होता दिख 

रहा है. चीन की ev दिग्गज BYD ने 2025

में करीब 46लाख गाड़ियां बेची. यह आंकड़ा 

कम्पनी की पहले से घटाई गई गाइडेंस के 

अनुसार रहा. हालांकि सालाना ग्रोथ 7.7फीसदी रही.जो 2020के बाद सबसे कम 

है.

BYD 2026 में विदेशों में बिक्री चढ़ाने पर

फोकस कर रही है. कंपनी का लक्ष्य 2026 में 

15 से 16 लाख यूनिट्स की ओवरसीज सेल्स

का है. जो 2025 में करीब 10.5लाख यूनिट्स रही थी.


वहीं दूसरी ओर tesla के लिए तस्वीर थोड़ी 

चुनौतीपूर्ण दिख रही है .Q4 से Tesla की 

बिक्री करीब 4.4लाख गाड़ियों की रहने का 

अनुमान है. जो पिछले साल के मुकाबले में 

11 फीसदी कम है. कंपनी के इंटरनल अनुमान करीब 15 फीसदी गिरावट की ओर

इशारा कर रहे हैं.


इसके बावजूद tesla के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास है. इसकी बड़ी वजह Elon Musk की Robotaxi और Ai से जुड़ी 

कहानी मानी ज रही है.जिसने निवेशकों का 

भरोसा बनाए रखा है.

      ........ समाप्त.........



Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?