IPO news : Bigआईपीओ आने वाला है बाजार में सन 2026मे 11000 करोड़ रुपए का जानिए Zepto (ipo) की हर एक डिटेल
Big ipo:Zepto ने 11000करोड़ रूपये के
आईपीओ (Zepto ipo) के लिए कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग की है। कंपनी अगले
साल स्टॉक मार्केट में लिस्ट होना चाहतीं है.
900से ज्यादा डार्क स्टोर के साथ कंपनी
डिलीवरी मॉडल पर काम करती है.
आपडेट का समय 28, disamber 2025, 20:12pm
(Big ipo )Zepto ने 11000करोड़ रूपये
के आईपीओ (Zepto ipo) के लिए
कॉन्फिडेंशियल रूट के माध्यम से फ्री फाइल्ड
ड्राफ्ट पेपर SEBI और स्टॉक एक्सचेंजों के
साथ जमा किए हैं. इस प्रकिया के तहत
कम्पनी बिना दस्तावेजों को सार्वजनिक किए
रेगुलेटरी फीडबैक ले सकती है. और मार्केट
कंडिशन्स के आधार पर डील साइज और
टाइमिंग को अर्जस्ट कर सकती है.यह जानकारी मामले की जानकारी रखने वाले लोगों द्वारा दी गई है.
ZEPTO ipo Dettail (Zepto 11000
करोड़ ipo)
ZEPTO अगले साल अपनी स्टॉक मार्केट
लिस्टिंग (new ipo listing) का लक्ष्य रख
रही है.यह उसे भारतीय एक्सचेंज में लिस्ट होने बाले सबसे कम उम्र के स्टार्टअप्स में से एक बना देगा. कॉन्फिडेंशियल रूट चुनने से
कम्पनी को शुरूआती चरण में कम पब्लिक
स्कूटनी का सामना करना पड़ेगा अगर मार्केट
सेंटिमेंट में बदलाव आता है तो,प्लानको रोका या बदला भी जा सकता है. हाल के समय में
बड़े आईपीओ की तैयारी करने वाले हाई ग्रोथ
स्टार्टअप्स केलिए यह तरीका लोकप्रिय हो रहा
है.
कंपनी ने फ्री फाइल्ड ड्रॉप्स रेड हेरेंग्स प्रोस्पेक्ट
को कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग रूट के तहत जमा किया है. सफल होने पर (ZEPTO) की लिस्टिंग zomato और swiggy जैसे क्विक कॉमर्स खिलाड़ियों की लिस्ट में ला देगी
जो पहले ही भारतीय एक्सचेंजों पर ट्रेड हो रहे है zomato की पैरेंट internal ने 2021में लिस्टिंग की थी जबकि Swiggy ने
नवंबर 2024 में मार्केट डेब्यू किया था.
समाप्त.......
Comments
Post a Comment