(Balibood news :) 2026की शुरुआत , धुरंधर के नाम ! 28 वे दिन बन गया रिकार्ड, पीछे छूटी पुष्पा 2

2025की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म धुरंधर ने 

धमाकेदार अंदाज में नये साल की शुरुआत

की है. दिसंबर की शुरुआत में, रिलीज हुई 

धुरंधर ने, पहले ही दिन से जो तूफान उठाया 

था,ओ थियेटर्स में अभी भी दमदार तरीके से आगे बढ़ रहा है.31दिसंबर शाम से ही लोग 

पार्टी मूड में आ जाते है.


इस दिन शाम के बाद थियेटर्स में भीड़ कम होना नॉर्मल बात है. मगर धुरंधर के लिए जनता का क्रेज ऐसा है, कि लोग न्यू ईयर भी 

इसके साथ ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. बुधवार दोपहर बाद, धुरंधर के शोज़ में भीड़ बढ़ती नजर आई.इस क्रेज के दम पर धुरंधर ने फिर

से दमदार कलेक्शन किया और एक नया रिकॉर्ड बना दिया.


धुरंधर का धमाकेदार क्रेज:

2025 का आखरी दिन भी धुरंधर ने अपने नाम कर लिया. सबसे ज्यादा दिनों तक डबल डिजिट में, कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बना 

चुकी. धुरंधर ने बुधवार को भी डबल डिजिट में भी कलेक्शन किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के 

अनुमान बताते हैं कि , बॉक्स ऑफिस पर अपने 28वें दिन धुरंधर ने करीब 12करोड़ की

रेंज में कलेक्शन किया.

एक तगड़े वीकेंड के बाद धुरंधर ने कामकाजी 

हफ्ते की शुरुआत भी दमदार ही की. शुक्रवार 

और मंगलवार को इसने 12 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया था. बुधवार को भी पकड़

बरकरार रखते हुए धुरंधर ने थियेटर्स में अच्छी

भीड़ जुटाई. हर दिन रिकॉर्ड बनाने की आदत 

डाल चुकी. धुरंधर ने अब 28वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले पुष्पा 2ने 28वें दिन करीब 10

करोड़ नेट किया था.


2026के पहले दिन' धुरंधर 'करेगी बड़ा धमाका :

 एडवांस बुकिंग के ट्रेड बता रहे  है कि 1जनवरी 2026 यानी नये साल के लिए 

धुरंधर के टिकेट खूब बुक हुए है. अधिकतर 

लोगों की छुट्टी होती है, इसीलिए साल के पहले दिन वॉक - इन दर्शक भी बढ़ेंगे .करीब

महीना भर पुरानी हो चुकी धुरंधर अभी भी 

थियेटर में जाने वाले दर्शकों की पहली पसंद 

बनी हुई है.



न्यू ईयर यानी गुरुवार के दिन नई बॉलीवुड 

फिल्म 'इक्कीस भी रिलीज हो रही है. बालीबूड़ लेजेंट धर्मेंद्र की आखिरी और 

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नन्दा की 

पहली फिल्म है. इक्कीस एडवांस बुकिंग के

ट्रेड बता रहे हैं कि इक्कीस को काफी पॉजिटिव मिल रहा है.


Disclamer: नई फिल्म के लिए थियेटर 

को शोज़ भी ज्यादा देने होगे. इसीलिए अब 

धुरंधर की स्क्रीन कम होगी. लेकिन स्क्रीन कम होने से जो कलेक्शन गिरेगा उसकी भरपाई न्यू

ईयर पर थिएटर्स पहुंचने बाली भीड़ कर देगी.

धुरंधर 28दिनो में 766करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है . अब ये बॉक्स ऑफिस पर 800करोड़ पार करने के लिए तैयार है .

देखना बस ये है कि इसे कितने दिन लगेगे.





Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?