Stock market change explaner: साल के आखरी दिन 31दिसम्बर को इन 8शेयरों में होगा सबसे बड़ा बदलाव , सर्कुलर में आई डिटेल

 


Stok market changes explaner:

शेयर बाजार से जुड़ा नया सर्कुलर आ गया है 

इसके मुताबिक नए बदलाव 31दिसम्बर 2025से चेंजेस लागू हो जाएंगे.


शेयर बाजार में साल के आखिरी दिन बड़ा 

बदलाव होने जा रहा है.31दिसम्बर से 

डेरेबेटिब यानी F&O सेगमेंट में 4 शेयर 

बाहर होंगे, और 4 नए शेयरों कि एंट्री होगी.

आम निवेशको के लिए यह बदलाव बेहद अहम होता है,क्यों कि F&O में शामिल या बाहर होने से शेयर की लिक्विडिटी, ओलेटिलिटी और ट्रेंडिंग पैटर्न बदल जाता है. 

इसी वजह से इन स्टोक्स में पहले से ही हलचल तेज हो गई है. आईये सर्कुलर में आई

पूरी कहानी को आसान भाषा में समझते हैं.


एक्सचेंज के फैसले के मुताबिक 31 दिसंबर 

से4शेयर F&O सेगमेंट से बाहर होजएंगे.

इसमें HFCL,NCC, Titagarh रेल और 

Cyient शामिल है.

Upper Circuit stocks: 1रुपये से 388

रूपये तक शेयर 6महीने में पहुंचा - मार्केट 

कैप 7400करोड़ खरीदने की मची होड़ ,

लगा सर्किट.


F&O से बाहर होने का मतलब यह है इन 

शेयरों में डेरिवेटिव ट्रेंडिंग बंद होजएगी और आगे सिर्फ सेगमेंट मैं ही कारोबार होगा,

आमतौर पर इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम और शॉर्ट 

एक्शन काम हो सकता है. 


बाहर होने से पहले इन शेयरों में हुआ क्या....

HFCL की बात करे तो कंपनी ने हाल ही में 

550करोड़ रुपए का फंड Qip के जरिए 

जुटाया है. शेयर फिलहाल QIP के फ्लोर प्राइस यानी करीब 66रुपए के आसपास घूम

रहा है .


मौजूदा सीरीज में शेयर करीब 6% टूटा है,

जबकि पूरे साल 2025में इसमें करीब 41%की भारी गिरावट आ चुकी है. एनसीसी के लिए 2025 खास अच्छा नहीं रहा. कंपनी ने कमजोर Q2 पेस किए थे और साथ ही आगे का गाइडेंस भी घटाया गया. इसका असर शेयर पर साफ दिखा. यह शेयर इस महीने 6% गिरा है और साल भर में करीब 41% टूट चुका है.teetagarth rail ने भले ही इस सीरीज में करीब 9%की तेजी दिखाई

हो लेकिन सालाना तस्वीर कमजोर है.2025में

यह शेयर करीब 18%नीचे है. रेलवे सेक्टर में

बड़े उतार - चढ़ाव के बीच यह शेयर उसी ट्रेड 

का हिस्सा रहा.


Cyient की गिनती 2025में it सेक्टर के 

सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में एक होती है. यह शेयर साल भर में करीब 41%टूटा है और मौजूदा सीरीज में भी करीब3%की गिरावट दिखा चुका है.


31दिसम्बर से F&O में एंट्री लेने वाले शेयर

अब बात करते है उन 4शेयरों की,जो 31

दिसंबर से F&O सेगमेंट में शामिल होने जा 

रहे है,इनमें swiggy,waaree,premier 

Energies, और bajaj holdings शामिल है.

Swiggy पर खास नजर क्यों swiggy की

एंट्री सबसे ज्यादा चर्चा में है. लिस्टिंग के करीब एक साल बाद इसे F&O में शामिल

किया जा रहा है. लिस्टिंग के बाद शेयर लगभग 600रुपए तक गया था. लेकिन Q1FY26के नतीजों के बाद 300रुपए से

नीचे फिसल गया.

फिलहाल इस महीने शेयर करीब 5%चढ़ा है 

लेकिन साल भर में करीब 26%नीचे है.F&O में एंट्री के बाद swiggy में वॉलेटिली और

ट्रेडिंग एक्शन बढ़ सकता है.


बाकी तीन नए नाम क्या संकेत दे रहे है ?

Waaree engries,premiars engries,

और bajaj holdings, इस महीने 3%से 

11%तक गिरे है.


सालाना आधार पर bajaj holdings और 

Premiars engries निगेटिव है, जबकि 

Waaree engries, 2025में करीब 5%की

बढ़त दिखा चुकी है F&O में शामिल होने से

इन शेयरों में हेजिंग और शॉर्ट टर्म्स ट्रेडिंग बढ़ने की उम्मीद रहती है.


कुल मिलाकर 31दिसंबर के बाद इन 8शेयरों

में ट्रेडिंग का मिजाज बदल सकता है ऐसे में 

निवेशकों को हलचल देखकर फैसला नहीं

बल्कि अपने रिस्क और टाइम होराइजन को

ध्यान में रखकर कदम उठाना चाहिए.

....... समाप्त.........







Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?