प्रभास के पैन-इंडिया स्टारडम पर सवाल! 6 हफ्ते पुरानी धुरंधर के आगे , द राजा साहब का बुरा हाल

 

 

इंडिया के सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार माने जाने वाले प्रभास की नई फिल्म द, राजा साहब ` इन दिनों थियेटर में है.  प्रभास की हर फिल्म की तरह द राजा साहब भी अर्जिनल तेलगु वर्जन के साथ - साथ हिंदी 

और दूसरी भाषाओं में भी रिलीज हुई है.

मगर इस फिल्न ने एक बार फिर से प्रभास को

एक्सपोज कर दिया है. प्रभास सबसे बड़े  पैन 

इंडिया रिकॉर्डधारी स्टार जरूर है लेकिन 

उनकी कंसिस्टेंसी अभी भी भरोसा करने लायक नहीं है .


पहले वीकेंड में ही दम तोड़ने लगी द, राजा साहब?

प्रभास की लेटेस्टफिल्म द राजा साहब एक 

फैंटेसी हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो VFX पर

बहुत ज्यादा टिकी हुई है . मगर सिंथेटिक लगना इस फिल्म की ऐसी एक दिक्कत है.

जिसे लोग पहले टीजर के समय से ही लगातार पॉइंट - आउट कर रहे थे.


शुक्रवार को द राजा साहब थिएटर में पहुंची 

और पहले दिन से ही नजर आने लगा कि 

इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हर्ष होने वाला

है. प्रभास की पैन फ्लोइंग ने फिर भी दमदार 

शुरुआत दिलाई. लेकिन हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इसके दर्शक  घटते ही रहे .

द राजा साहब तेलुगू में भी तो फिर कुछ कमाई की मगर हिंदी में यह फिल्म पहले ही 

दिन से नाक के बल गिरती दिखी.


ट्रेड रिपोर्ट बताती है कि शुक्रवार को द राजा साहब` ने हिंदी में 6 करोड़ का ओपनिंग 

कलेक्शन किया. जो शनिवार को घटकर 5

करोड़ तक पहुंच गया. रविवार को फिल्म ने 

बॉक्स ऑफिस पर 5करोड़ से भी कम 

कलेक्शन किया है.यानी पहले तीन दिनों में 

इसका कलेक्शन गिरता ही रहा. पहले वीकेंड में द, राजा, साहब ने हिंदी में करीब 15करोड़ 

के आसपास ही नेट कलेक्शन किया है.


धुरंधर अभी भी दमदार 

रणवीर सिंह की धुरंधर का शुक्रवार से बॉक्स ऑफिस पर छठा हफ्ता शुरू हुआ , वर्किग डेज में अभी भी 3-4 करोड़ का डेली कलेक्शन कर रही (धुरंधर) शुक्रवार को भी 

दमदार बनी रही.रणवीर की फिल्म ने 36वें 

दिन 3.60 करोड़ कमाए शनिवार को फिर से

बड़ा जंप आया और 6करोड़ से ज्यादा 

कलेक्शन हुआ .


अब ट्रेड रिपोर्ट बताती है कि (धुरंधर) ने  

रनिवार को लगभग 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यानी बीते वीकेंड ' धुरंधर 

ने 16 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया.

यह बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का छठा वीकेंड था  और फिल्म ने पहले वीकेंड में चल रही प्रभास की द, राजा, साहब से ज्यादा कलेक्शन किया .

  -------- समाप्त ------- 🩸


Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?