Q3 Results: HDFC Bank Q3FY26 preview - आने वाले है नतीजे, शेयर बढ़त पर बंद ?
Q3 Results: HDFC Bank Q3FY26
के नतीजे 18 जनवरी को आयेंगे. बाजार को कमाई में स्थिर ग्रोथ की उम्मीद है. शनिवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर (HDFC Bank share price ) 0.55 फीसदी बढ़कर 930.55 रूपये पर बंद हुआ.
Q3 Results:HDFC Bank रविवार,18
जनवरी 2026 को दिसंबर 2025को समाप्त
तिमाही यानी Q3FY26 के नतीजे जारी करने वाला है. बाजार को बैंक से स्थिर प्रदर्शन की
उम्मीद है लेकिन ऊंचा लोन टू डिपॉजिट रेशियों निवेशकों की चिंता बना हुआ है.
HDFC Bank business Update:
बैंक ने पहले ही अपनी तीसरी तिमाही का
बिज़नेस अपडेट जारी कर एडवांस और डिपॉजिट ग्रोथ के आंकड़े साझा कर दिये है.
ग्रोथ ट्रेंड्स ज्यादातर उम्मीदों के अनुरूप रहे.
हालांकि निवेशकों की चिंता तब बढ़ी जब लोन टू डिपॉजिट रेशियों 99 फीसदी के पार
चला गया. यह अहम माना जा रहा है क्यों कि
मैनेजमेंट पहले संकेत दे चुका था कि इन रेशियों को 90 फीसदी से नीचे लाया जाएगा
इससे बैलेंस शीट की लचीलापन और भविष्य
की ग्रोथ को लेकर सबाल खड़े हुए हैं.
कमाई के मोर्चे पर निवेशकों को Q3FY26 में
नेट इंट्रेस्ट इनकम और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स
दोनों में करीब 7 फीसदी सालाना बढ़ोत्तरी की
उम्मीद है. प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट में
लगभग 9 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखी जा सकती है . इसमें अन्य आय से मिलने वाला
समर्थन अहम भूमिका (HDFC Bank Q3 Results) निभा सकता है.
नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी हल्के सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. बाजार को सालाना आधार पर करीब छः बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की संभावना है. जिससे मार्जिन लगभग 3.46 फीसदी तक पहुंच सकता है. इस सुधार का कारण हाल में हुआ सीआरआर कट और बैंकिंग सिस्टम में डिपॉजिट रिप्राइसिंग को माना जा रहा है.
क्रेडिट कार्ड के मोर्चे पर तिमाही के दौरान स्थित स्थिर रहने की उम्मीद है . हालांकि बाजार की नजर कृषि लोन से जुड़ी किसी भी स्लिपेज और एग्री
पोर्टफोलियो की एसेट क्वालिटी पर मैनेजमेंट
की टिप्पणी पर रहेगी.
HDFC Bank share price:
कुल मिलाकर,निवेशकों के लिए सबसे अहम
फैक्टर मैनेजमेंट का आउट लुक होगा.LDR को घटाने की रणनीति, लोन ग्रोथ और नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दिया गया मार्गदर्शन शेयर
के लिये दिशा तय कर सकता है. नतीजों से पहले शनिवार को HDFC BANK का शेयर
0.55 फीसदी चढ़कर 930.55 रुपए पर बंद
हुआ. बैंक का मार्केट कैप 7.12 लाख करोड़
रूपये है और पिछले एक साल में शेयर ने करीब 12.65 फीसदी रिटर्न दिया है.
Disclaimer : यह दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट / ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार है . वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके
लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप
अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड
एक्सपर्ट की राय जरूर ले.
Comments
Post a Comment