Posts

Showing posts with the label Q3 results

Q3 Results: HDFC Bank Q3FY26 preview - आने वाले है नतीजे, शेयर बढ़त पर बंद ?

Image
  Q3 Results: HDFC Bank Q3FY26 के नतीजे 18 जनवरी को आयेंगे. बाजार को कमाई में स्थिर ग्रोथ की उम्मीद है. शनिवार को  एचडीएफसी बैंक का शेयर (HDFC Bank share price ) 0.55 फीसदी बढ़कर 930.55 रूपये पर बंद हुआ. Q3 Results:HDFC Bank रविवार,18 जनवरी 2026 को दिसंबर 2025को समाप्त  तिमाही यानी Q3FY26 के नतीजे जारी करने वाला है. बाजार को बैंक से स्थिर प्रदर्शन की  उम्मीद है लेकिन ऊंचा लोन टू डिपॉजिट रेशियों निवेशकों की चिंता बना हुआ है. HDFC Bank business Update: बैंक ने पहले ही अपनी तीसरी तिमाही का  बिज़नेस अपडेट जारी कर एडवांस और डिपॉजिट ग्रोथ के आंकड़े साझा कर दिये है. ग्रोथ ट्रेंड्स ज्यादातर उम्मीदों के अनुरूप रहे. हालांकि निवेशकों की चिंता तब बढ़ी जब लोन टू डिपॉजिट रेशियों 99 फीसदी के पार  चला गया. यह अहम माना जा रहा है क्यों कि  मैनेजमेंट पहले संकेत दे चुका था कि इन रेशियों को 90 फीसदी से नीचे लाया जाएगा इससे बैलेंस शीट की लचीलापन और भविष्य  की ग्रोथ को लेकर सबाल खड़े हुए हैं. कमाई के मोर्चे पर निवेशकों को Q3FY26 में नेट इंट्रेस्ट इनकम और प्रॉफिट ऑफ्टर ट...