Posts

iQOO 15 लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत ,12 जनवरी को हो रहा है भारत में लॉन्च , जानिए फीचर्स?

Image
  iQOO का अगला फ्लैगशिप iQOO 15का ग्लोबल डेव्यू 12 जनवरी को हो रहा है . ग्लोबल लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत  लीक हो गई है. दरहसल एक लीक में दावा  किया गया है ये फोन कुछ समय के लिए Amazon इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट  किया गया था।जहां से इसकी कीमत लीक हो गई। iQOO 15 की कीमत ? टिप्सटर के मुताबिक IQOO 15के 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  भारत में 72, 999 रुपए हो सकती है।जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79, 999रूपये  होगी जाहिर है लॉन्च से पहले कम्पनी की तरफ से कीमत का कोई ऑफिशियल  कान्फ़र्मेशन नहीं है।  iQOO 15दो कलर  वेरिएंट्स में आ सकता है इसमें लेजेंट और  एल्फा शामिल है . गौरतलब है कि ये फोन  चीन में लॉन्च हो चुका है। इसलिए इस फोन  के स्पेसिफिकेशंस क्या होगे इसका अंदाजा  है. हालांकि इंडियन वेरिएंट में कुछ बदलाव  किया जा सकता है. iQOO 15 (फीचर्स) iQOO 15 के चीनी वेरिएंट में 6.85 इंच की  2k डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही 144Hz की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। और यहां Amolled पैनल यूज़ किया गया है . iQOO 15 में Q...

पीएम ने बाइब्रेट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल समिट का उद्घाटन किया:

Image
  राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में2 दिन का आयोजन अपने तीन दिन के गुजरात दौरे पर  पीएम मोदी रविवार को राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में वाइब्रेट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल का उद्घाटन किया. पीएम जनसभा को भी  संबोधित करेंगे, इसके बाद राजकोट में जीआईडीसी के मडिकल डिवाइस पार्क का  भी उद्घाटन करेंगे। वाइब्रेट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस 11 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है. इस समिट का उद्देश्य गुजरात में निवेश और औद्योगिक विकास के लिए नई गति प्रदान करता है. सम्मेलन के मुख्य क्षेत्रों में  सिरेमिक, इंजीनियरिंग, पोर्ट्स और लॉजिस्टिक,  मात्यस्क पालन, पेट्रोकेमिकल्स  कृष और खाद्य प्रसंस्करण, खनिज , ग्रीन  एनर्जी , इकोसिस्टम कौशल विकास और  यूकेन इस सम्मेलन के लिए भागीदार देश होंगे। चार वाइब्रेट हो रही है गुजरात में  वाइब्रेट गुजरात के सफल मॉडल की पहुंच  और प्रभाव को और अधिक बढ़ाने के लिए  पूरे राज्य में चार वाइब्रेट गुजरात रीजनल कांफ्रेंस आयोजित किया जा रहे है. उत्तर गुजरात क्षेत्र के लिए रीजनल कॉन्फ्रेंस का  Pahla Edison 9-10 अक्...

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन ..... चोटिल हुआ ए स्टार ऑलराउंडर , छोड़ना पड़ा मैदान

Image
            वाशिंगटन सुंदर बडोदरा वनडे के दौरान चोटिल हो गए  भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में होने  जा रहे  आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस  टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को होनी है. और खिताबी मुकाबला 8 मार्च को निर्धारित है. भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. ऐसे में ओ खिताब बचाने के लिए  इस टूर्नामेंट में उतरेगी. T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है . इसकी वजह स्पिन बॉलिंग  ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर है.जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए. इस मुकाबले में अपना पांचवां  ओवर फेंकने के बाद सुंदर को मैदान छोड़कर  बाहर जाना पड़ा. सुंदर ने 5 ओवर्स के अपने  स्पेल में 27 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ. शुरुआत में माना गया कि वाशिंगटन सुंदर को  साइड स्ट्रेन हुआ है. साइड स्ट्रेन किसी खिलाड़ी को तीन से चार महीनों तक मैदान से दूर रख सकता है.इस  आदेशे ने भारतीय टीम  मैनेजमेंट और फैंस की चिताओं को बढ़ा दिया था. हालांकि बाद...

कौन है नादिन डिक्लर्क जिन्होंने आखिरी चार गेंदों में कर दिया खेला " wpl में बनी RCB की सुपरवुमन?

Image
           नादिन डिक्लॉर्क ने अकेले दम पर RCB को जीत दिलाई  महिला प्रीमियर लीग (WPL ) 2026की शुरुआत (शुक्रवार) 9जनवरी को रोमांचक  अंदाज में हुई.इस सीजन का ओपनिंग मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट  एकेडमी में खेला गया , जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मौजूदा चैंपियन मुम्बई इंडियंस (MI) को तीन विकेट से हराया. मुकाबले में एमआई ने RCB को जीत के लिए 155रनों का टारगेट दिया था. जिसे उसने  मैच की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया . आरसीबी  की इस जीत की हीरो साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर नादिन डिक्लर्क रही, जिन्होंने गेद और बल्ले🏏से चमकीला  प्रदर्शन किया. आरसीबी को आखिरी ओवर में 18रन चाहिए थे . नेट साइबर - ब्रंट की पहली दो गेंदे डांट रही, लेकिन इसके बाद डिक्लर्क  ने पूरी बाजी पलट दी. डिक्लर्क तीसरी गेद पर छक्का , और चौथी पर चौका, पांचवीं पर छक्का, और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर  मैच खत्म कर दिया. डिक्लर्क 63 रनों पर नाबाद रही . इस दौरान डिक्लर्क ने 44गेंदों  का सामना किया और सात चौके के अलावा  दो छक्के लगाए . इससे पहले डि...

धुरंधर के सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस , छोड़ी दृश्यम 3 ?

Image
  फिल्म धुरंधर की जबरजस्त सफलता ने अक्षय खन्ना के स्टारडम को बड़ा दिया है। रहमान डकैत के रोल में उन्होंने जो उम्दा काम किया ,उसकी हर किसी ने तारीफ की. अक्षय  के स्वैग हर किसी को अपना मुरीदा बनाया. फिल्म की सक्सेस का खुमार सबके सिर  चढ़कर बोल रहा था. इसके बीच खबर आई  एक्टर ने फिल्म  दृश्यम3 के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी की है. जानकारी के मुताबिक ओ फिल्म के लिए 21करोड़ मांग रहे थे .हालांकि इसकी पुष्टी नहीं की गई है. अक्षय का फीस बढ़ाना गलत ? नतीजा यह हुआ कि  फीस और क्रिएटिव  डिफरेंस की वजह से एक्टर ने फिल्म छोड दी  धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना के यूं फीस बढ़ाने को फिल्म एंजिबिटर मनोज देसाई ने गलत फैसला कहा है. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में मनोज देसाई ने कहा जानकारी मिली कि, धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस बढ़ाई , जिसकी वजह से ओ फिल्म दृश्यम 3से बाहर हुये.जो कि मुझे पर्सनली लगता है कि ऐसा  नहीं किया जाना चाहिए था. जब भी किसी  स्टार को सक्सेस मिलती है , भले ही ओ 3-4 मिनट गाने के जरिए हो, उन्हें थोड़ा शांत रहने  और ठहर...

WPL 2026 ओपनिंग सेरेमनी में यो यो हनी सिंह करेंगे धमाका , श्रीलंकाई एक्ट्रेस करेगी फैंस को क्रेजी?

Image
महिला   प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट  का शानदार मेल होने वाला है.जिसमें यो यो  और जैकलीन फर्नाडीस प्री - मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में जलबा दिखाएंगे .WPL  की ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार (9जनवरी)को को होगी. हनी सिंह wpl 2026 प्री - मैच एंटरटेनमेंट  का सेंटर स्टेज़ संभालेंगे , डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच  ओपनिंग मैच से पहले परफॉर्म करेंगे, जिससे एक तगड़ा माहौल बनेगा।  इंडियन हिप -हॉप और पंजाबी पॉप के पायनियर, यो यो हनी सिंह 2010 के दशक की शुरुआत में ब्राउन रंग, अंग्रेजी, बीट और लुंगी डांस जैसे चार्टबस्टर गानों से मशहूर हुए जिसने इंडिया के पॉप म्यूजिक को नया रूप दिया. बॉलीवुड स्टार और पूर्व मिस श्रीलंका यूनिवर्स जैकलिन फर्नांडीस अपने एनर्जेटिक डांस नंबर्स और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. WPL का यह टूर्नामेंट 9 जनवरी से 5 फरवरी तक नवी मुंबई और वडोदरा में चलेगा. पांच  फ्रेंचाइजी mi, RCB, दिल्ली कैपिटल्स गुजरात, जायंट्स,और UP वारियर्स...

13 छक्के और 12 चौके.... हैदराबादी क्रिकेटर ने मचाया धमाल विजय हजारे में जड़ा दोहरा शतक

Image
  हैदराबाद के ओपनर अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में इतिहास रच दिया  अमन ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में मंगलवार (6 जनवरी) को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की. अमन ने  नाबाद दोहरा शतक जड़ा. अमन इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ने वाले हैदराबाद के पहले बल्लेबाज है. अमन ने 154 गेंदों पर नाबाद  200रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 12 चौके शामिल रहे. खास बात यह रही कि  अमन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 352/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसकी नींव अमन राव की ऐतिहासिक पारी ने रखी. अमन ने बंगाल के उस गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. जिसमें मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, और आकाश दीप जैसे स्टार गेंदबाज शामिल है.  ये तीनों गेंदबाज भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाते आए हैं.  तेज गेंदबाजों के खिलाफ अमन राव ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शमी  मुकेश, और आकाश दीप के खिलाफ अकेले 120रन ठोके, जिसमें 8 छक्के शामिल थे. अमन ने 65गेंदों में अर्धशतक और 108गेंदों  में शतक प...