iQOO 15 लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत ,12 जनवरी को हो रहा है भारत में लॉन्च , जानिए फीचर्स?

 


iQOO का अगला फ्लैगशिप iQOO 15का ग्लोबल डेव्यू 12

जनवरी को हो रहा है .

ग्लोबल लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत 

लीक हो गई है. दरहसल एक लीक में दावा 

किया गया है ये फोन कुछ समय के लिए Amazon इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट 

किया गया था।जहां से इसकी कीमत लीक हो गई।


iQOO 15 की कीमत ?

टिप्सटर के मुताबिक IQOO 15के 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 

भारत में 72, 999 रुपए हो सकती है।जबकि

इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79, 999रूपये 

होगी जाहिर है लॉन्च से पहले कम्पनी की तरफ से कीमत का कोई ऑफिशियल 

कान्फ़र्मेशन नहीं है। 


iQOO 15दो कलर 

वेरिएंट्स में आ सकता है इसमें लेजेंट और 

एल्फा शामिल है . गौरतलब है कि ये फोन 

चीन में लॉन्च हो चुका है। इसलिए इस फोन 

के स्पेसिफिकेशंस क्या होगे इसका अंदाजा 

है. हालांकि इंडियन वेरिएंट में कुछ बदलाव 

किया जा सकता है.


iQOO 15 (फीचर्स)

iQOO 15 के चीनी वेरिएंट में 6.85 इंच की 

2k डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही 144Hz की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। और यहां Amolled पैनल यूज़ किया गया है .


iQOO 15 में Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप यानी snapdragon 8 Elite 

Gen 5चिपसेट दिया गया है.इसके साथ ही 

Adreno 840 GPU सपोर्ट है.


IQOO 15 के चीनी वेरिएंट में 16 GB तक 

रैम दिया गया है और मैक्सिमम 1TB तक 

का स्टोरेज वेरिएंट है.  भारत में 1TB स्टोरेज 

वेरिएंट लॉन्च होगा कि नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.


GSM Arena वेबसाइट के मुताबिक 

iQOO 15 में ट्रिंपल रियर कैमरा दिया जाएगा . प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा,50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस 

और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल 

का कैमरा होगा. 


iQOO 15 के चीनी वेरिएंट में 7,000 mAh की बैटरी दी गई है. और इसके साथ 100W

वायर्ड चार्ज सपोर्ट है , जबकि 40W वायरलेस चार्ज सपोर्ट दिया गया है .


------ समाप्त------ 🔚




Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?