Reliance Stock crash: RIL के शेयर में भूचाल..…. हिल गया बाजार, झटके में रु 70000cr स्वाहा?

 

      मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर भर - भराकर टूटा 


देस के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी 

(Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली मार्केट कैप के लिहाज से देस की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेज के निवेशकों (Reliance investors) को सप्ताह के पहले दिन तगड़ा झटका लगा है .

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच रिलायंस का 

शेयर देखते ही देखते क्रैश (RIL stock crash) हो गया. इसमें 4फीसदी के आसपास की गिरावट आई और इसकी सीधा 

असर कम्पनी के शेयरों में पैसा लगाने वालों पर देखने को मिला,जिनके करीब 68000 करोड़ रुपए झटके में ही स्वाहा हो गए.


1406 रूपये पर आया रिलायंस का भाव 

Reliance ने बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार बंद होने के

बाद अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था. इसके बाद सोमवार को जब 

शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई तो 

Reliance Stock अपने पिछले कारोबारी 

बंद 1461रुपए के तुलना में टूटकर 1450.60 रुपए पर ओपन हुआ और फिर 

इसमें गिरावट का सिलसिला तेज होता चला गया. खबर लिखे जाने तक आरआईएल का 

शेयर करीब 4.20 फीसदी फिसलकर 1406.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.


RIL शेयर क्रैश से निवेशकों को नुकसान 

रिलायंस के शेयर में अचानक आई इस बड़ी गिरावट का सीधा असर इसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों की दौलत पर पड़ा है. दरअसल 

Reliance share crash से इसका मार्केट कैप भी टूटा है और ये 19,04, 996करोड़ रुपए पर आ गया है. इससे पिछले कारोबारी 

दिन शुक्रवार को मार्केट क्लोज होने पर रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (reliance market capital) 19,72, 493.21रुपए दर्ज किया गया था. ऐसे में 

निवेशकों की दौलत झटके में करीब 68,000

करोड़ रुपए घट गई.


बीते साल दिया तगड़ा रिटर्न , अब टूटा 

रिलायंस के बिजनेस में ऑयल टू केमिकल 

डिजिटल और रिटेल डिविजन प्रमुख भूमिका 

निभाते है. मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर 

का 52 वीक का हाई लेवल 1611.80रुपए है. बीते साल के आखिरी महीने में रिलायंस शेयर जोरदार तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया था. पिछले 1 साल में इसके शेयर ने करीब 15% रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल के दौरान ये लगभग 30% रहा है।


एक्सपर्ट्स दे रहे Buy Rating ?

RIL share में  गिरावट के बीच ब्रोकरेज 

फर्म के रिस्पांस की बात करे तो,pl capital 

ने इस शेयर की Buy Rating को बरकरार 

रखते हुए 1.683 रूपये का टारगेट प्राइस 

दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि, नए एनर्जी प्रोडक्ट्स सही दिशा में चल रहे हैं और जिओ आईपीओ (Jio IPO ) की भी तैयारी जारी 

है. पीएल कैपिटल के अलावा नुमावा (nuvama) ने भी मुकेश अंबानी के शेयर 

को बाय रेटिंग देते हुए इसे 1808 रूपये का टारगेट दिया है.


ये बैकिंग शेयर भी धड़ाम

जहां एक ओर रिलायंस के शेयर में भगदड़ देखने को मिली है, तो वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनियो की लिस्ट में शामिल ICICI BANK

का  शेयर भी धारासायी नजर आया है .ICICI BANK share अपने पिछले बंद 

1413रूपये की तुलना में  सोमवार को 1399.90 रूपये पर खुला और फिर अचानक फिसलते हुए 1360 रुपए पर आ गया , इसका मार्केट कैप भी गिरकर 9.80 लाख करोड़ रुपए रह गया . इसके अलावा 

विप्रो, इंटरनल, टाइटन, टीसीएस जैसे बड़े 

शेयर भी धड़ाम हो गये . बता दे कि शेयर बाजार में गिरावट के बीच बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा

था और निफ़्टी 150 अंक से अधिक की 

गिरावट लेकर ट्रेड कर रहा था.


(नोट - शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की

सलाह जरूर ले.)

           --------- समाप्त------ 🩸




Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?