Auto news : प्रीमियम केबिन .... स्मार्ट फीचर्स! नया Bolero कैंपर और पिक- अप हुआ लॉन्च , कीमत है इतनी


  महिंद्रा ने अपने दो पापुलर कमर्शियल वाहनों बोलेरो कैम्पर और बोलेरो पिक - अप को नये अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने सिर्फ लुक ही नहीं बदला, बल्कि टेक्नोलॉजी और कंफर्ट पर भी खास ध्यान दिया है. नये बदलावों के साथ ये दोनों वाहन अब पहले से ज्यादा स्मार्ट, आरामदायक और 

मल्टी पर्पज बन गए हैं. बोलेरो कैम्पर की शुरुआती कीमत 9.85 लाख रूपये और बोलेरो पिक - अप की कीमत 9.19 लाख रूपये (एक्स- शोरूम ) तय की गई है. 


कैसी है Bolero camper 

नई महिंद्रा बोलेरो कैम्पर में अब टेलीमैक्स सिस्टम दिया गया है. यह सिस्टम रियल टाइम जानकारी देता है,जिसमें प्लीट मैनेजमेंट और 

कामकाज की निगरानी आसान हो जाती है.इसके डिजाइन को भी बिल्कुल नया और 

फ्रेस लुक दिया गया है. नए डेक्लास, बॉडी 

कलर आउट, साइड रियर व्यू मिरर (ORVM)

और डोर हैंडल इसे ज्यादा मॉडर्न लुक देते हैं.


केबिन की बात करे तो अब पीछे बैठने वाले 

यात्रियों के लिए हेडरेस्ट दिए गए हैं. साथ ही एयर कंडीशनर और हीटर दोनों मिलते हैं.

जिसमें हर मौसम में सफर आरामदायक रहता है. म्यूजिक सिस्टम में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है. सभी वेरिएंट में ड्राइवर के लिए रिक्लाइनर शीट, चौड़ी को- ड्राइवर सीट , सेंट्रल लॉकिंग, रियर सीट बेल्ट aur climate control Jaise फीचर्स स्टैंडर्ड 

कर दिए गए हैं.


इंजन और परफॉर्मेंस

महिंद्रा बोलेरो कैम्पर में 2.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 80बीएचपी की पावर और 200 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. बोलेरो कैंपर two wheel ड्राइव (4wd) दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है, जो इसे अलग-अलग तरह के काम के लिए बेहतर बनाता है. कमर्शियल मार्केट में ये कैम्पर बहुत ही उपयोगी साबित होता है.


Bolero camper के सभी वेरिएंट की कीमत 

महिंद्रा बोलेरो कैंपर नॉन एसी 2WD वेरिएंट 

9.85 लाख रूपये से शुरू होता है. नॉन एसी 

4WD की कीमत 10.13 लाख रूपये है गोल्ड ZX वेरिएंट 10.20 लाख रूपये में 

मिलता है. गोल्ड RX की कीमत 10.85 लाख रूपये रखी गई है, जबकि गोल्ड RX4WDX 

वेरिएंट 10.49 लाख रूपये में उपलब्ध है.

आया नया Bolero pik -UP

महिंद्रा बोलेरो पिक - अप में भी कम्पनी नए 

बदलाव किए हैं. इसके फ्रंट डिजाइन को थोड़ा बहुत बदला गया है. ड्राइवर के लिए रिक्लाइनर शीट और हेडरेस्ट किया गया है.

वहीं को ड्राइवर के लिए चौड़ी सीट मिलती है

खास बात यह है कि अब इसमें हीटर और एयर कंडीशनिंग की सुविधा भी दी गई है.

जिसमें हर मौसम में ड्राइविंग आसान हो जाती है. बोलेरो पिक अप में भी वही 2.5 लीटर 

डीजल इंजन मिलता है,जो बोलोरो कैंपर में दिया गया है. यह भी 2WD और4WD दोनों 

विकल्पों मे उपलब्ध है.


वेरिएंट और कीमत 

बोलेरो पिक - अप MS CBC वेरिएंट की कीमत 9.19लाख रूपये है.MS FB वेरिएंट 

9.70लाख रुपए में आता है. PS FB की कीमत 9.75 लाख रूपये रखी गई है.

PS FB AC वेरिएंट 9.99 लाख रूपये में मिलता है. फोर व्हील ड्राइव 4WD CBC वेरिएंट की कीमत 9.50 लाख रूपये तय की गई है. इसके अलावा 4WD वेरिएंट 9.73 लाख रूपये का है, जबकि 4WD AC वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रूपये रखी गई है.

------- समाप्त ------ 🩸





Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

NEWS: Te 20वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (इंडिया )

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस परीक्षा ... चयन को लेकर संस्पेंस बरकरार?