Posts

(Balibood news :) 2026की शुरुआत , धुरंधर के नाम ! 28 वे दिन बन गया रिकार्ड, पीछे छूटी पुष्पा 2

Image
2025की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म धुरंधर ने  धमाकेदार अंदाज में नये साल की शुरुआत की है. दिसंबर की शुरुआत में, रिलीज हुई  धुरंधर ने, पहले ही दिन से जो तूफान उठाया  था,ओ थियेटर्स में अभी भी दमदार तरीके से आगे बढ़ रहा है.31दिसंबर शाम से ही लोग  पार्टी मूड में आ जाते है. इस दिन शाम के बाद थियेटर्स में भीड़ कम होना नॉर्मल बात है. मगर धुरंधर के लिए जनता का क्रेज ऐसा है, कि लोग न्यू ईयर भी  इसके साथ ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. बुधवार दोपहर बाद, धुरंधर के शोज़ में भीड़ बढ़ती नजर आई.इस क्रेज के दम पर धुरंधर ने फिर से दमदार कलेक्शन किया और एक नया रिकॉर्ड बना दिया. धुरंधर का धमाकेदार क्रेज: 2025 का आखरी दिन भी धुरंधर ने अपने नाम कर लिया. सबसे ज्यादा दिनों तक डबल डिजिट में, कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बना  चुकी. धुरंधर ने बुधवार को भी डबल डिजिट में भी कलेक्शन किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के  अनुमान बताते हैं कि , बॉक्स ऑफिस पर अपने 28वें दिन धुरंधर ने करीब 12करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया. एक तगड़े वीकेंड के बाद धुरंधर ने कामकाजी  हफ्ते की शुरुआत भी दमदार ही की. शुक्रवार...

ट्रिंपल क्रिकेट वर्ड कप अलर्ट? फीफा महासंग्राम एशियाड और कॉमनवेल्थ्स भी .... 2026बनेगा खेलो का सुपर ईयर

Image
  आक्रमक तेवर , बड़ी जिम्मेदारी - वैभव सूर्यवंशी , हरमनप्रीतकौर और सूर्य कुमार यादव  नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं होता, यह उम्मीदों का रीसेट बटन होता है. 2026भी कुछ ऐसा ही साल है, जहां क्रिकेट का ट्रिंपल वर्ड कप होगा. फुटबॉल का महाकुंभ सजेगा और एशिया से कॉमनवेल्थ  तक खेलो की सबसे बड़ी भिड़ंत देखने को  मिलेगी. फैंस के लिए यह साल इंतजार का नहीं लगातार धड़कनों का होगा. -2026:क्रिकेट का ट्रिंपल वर्ल्ड कप Under -19Men 's cricket 🏏 world cup (15जनवरी -6 फरबरी ) जिंबॉब्वे और नामीबिया की धरती पर साल की शुरुआत ही क्रिकेट के भविष्यस से होगी . 50 - 50 ओवर के इस वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे , जैसे उभरते हुए युवा  सितारों पर करीब से नजर रखी जाएगी. यही वह मंच है आज के अंजान चेहरे कल के विराट बुमराह, या केन विलियमसन बनते हैं.  भारत समेत कई देशों में निगाहें यहां से अगले दशक के सितारे तलाशने पर होगी. Men' s t20word Cup (7फरबरी -8 मार्च ) भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेंजबानी में फरवरी आते-आते क्रिकेट का सबसे तेज और सबसे बेरहम फॉर्मेट सुर्खियों में...

न्यूजीलैंड के खिलाफODI सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी कंफर्म ? लेकिन बीसीसीआई को इस बात का डर...

Image
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मोहम्मद शमी  पिछले कई महीनों से फिटनेस, फॉम और भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बाद  35वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में है. अब 2027वनडे वर्ड कप उनकी टीम में वापसी हो सकती है.एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , शमी के घरेलू  प्रदर्शन पर बारीक नजर रखी जा रही है.जहां शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई में मोहम्मद शमी को लेकर प्लानिंग चल रही है. वह चयन की दौड़ से बाहर नहीं है. हालांकि शमी की  फिटनेस को लेकर अब भी कुछ मसले है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ओ न्यूजीलैंड  के खिलाफ 11जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो शमी 2027वनडे वर्ड कप की प्लानिंग का भी हिस्सा रहेंगे. यह रुख उस खिलाड़ी के लिए बड़ा बदलाव दर्शाता है. जिसने मार्च 2025में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के बाद से भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. जबकि उस टूनामेंट में 9विकेट लेकर भारत के संयुक्त रूप से सबसे  सफल गेंदबाज के रूप में समाप्त किया था. उनका आखिरी वनडे उसी प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड क...

भारत - पाकिस्तान के बीच 2026में फिर छिड़ सकती है जंग .... अमेरिकी रिपोर्ट में बड़े दावे

Image
अमेरिकी थिंक टैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच का विवाद 2026 में सशस्त्र संघर्ष में बदल सकता है.  अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञों का सर्वेक्षण करने वाली काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस ने दोनों देशों के बीच संघर्ष की संभावना को  माध्यम बताया है.CFR ने अनुमान लगाया है कि, इस संभावित संघर्ष का अमेरिकी हितों पर मध्यम प्रभाव पड़ सकता है.  CFR की confilicts to watch in,2026 रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी हुई आतंकवादी  गतिविधियों के कारण फिर से सशस्त्र संघर्ष    की मध्यम संभावना है. इसी साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन का छोटा युद्ध हुआ था. जिसमें  ड्रोन और मिसाइलओ का भारी इस्तेमाल हुआ था . इसकी शुरुआत पाकिस्तान स्पॉन्सर आतंकियों के पहलगाम हमले से हुई थी. 22 अप्रैल को आतंकियों ने  पहलगाम में हमला कर 26 लोगों की जान ले ली थी . इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान  और पाकिस्तान  के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में आतकियों और उनके ठिकानों को टारगेट करते हुए ऑपरेशंस सिन्दूर शुरू किया था. जवाब में पाकिस्ता...

IPL कप्तानी की चौखट पर ठहरा यशस्वी का सपना ? राजस्थान रॉयल में जड़ेजा पराग की जंग, यूबा सितारा इंतजार में

Image
               यशस्वी का कोई और..... जड़ेजा की एंट्री से बदला खेल  राजस्थान रॉयल (RR) खेमे में इस वक्त सबाल सिर्फ टीम कॉम्बिनेशन का नहीं है. बल्कि उस फैसले का है जो आने वाले वक्त में कई करियर की दिशा का तय करता है. टीम  इंडिया के युवा सितारे yashasvi Jaiswal  जिनके बल्ले से भविष्य की उम्मीदें जुड़ी है. फिलहाल राजस्थान रॉयल कप्तानी से एक कदम दूर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की  राय इस कहानी को और गहराई देती है.उनका मानना है कि यशस्वी को अभी और इंतजार  करना होगा, क्यों कि कप्तानी की दौड़ फिलहाल अनुभव और भरोसे के इर्द गिर्द घूम रही है संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) चले जाने के बाद राजस्थान की पहचान उसका नेतृत्व और उसका भविष्य  तीनों सवालों के घेरे में है. आईपीएल 2025में जब संजू सैमसन टीम से बाहर रहे रियान पराग के कंधों पर राजस्थान रॉयल की कप्तानी की जिम्मेदारी आई .यह उनके लिए महज अस्थाई भूमिका नहीं थी  बल्कि मैनेजमेंट के भरोसे और नेतृत्व कौशल  की बड़ी परीक्षा थी.दूसरी ओर रव...

चांदी के कीमतों में भूचाल ,5साल की सबसे बड़ी गिरावट के ये है कारण आगे क्या होगा

Image
Silvar rate today new साल के आखिर में चांदी ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया. एक ही दिन में 5साल से ज्यादा की गिरावट के बाद अब इसकी कीमतो में थोड़ी स्थिरता दिख रही है . तेज रैली के बाद ट्रेडर्स ने मुनाफा कटा जिसमें भाव फिसले हालांकि  सोना - चांदी दोनों के लिए साल 1979के बाद का सबसे बेहतरीन  साल माना जा रहा है. सवाल यह है कि यह गिरावट डराने वाली है  या सिर्फ सॉस लेने का ब्रेक. साल खत्म होने से ठीक पहले चांदी के बाजार मे जबरदस्त हलचल देखने को मिली. न्यूज़  Agency ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले नव प्रतिशत की गिरावट के बाद  चांदी की कीमतें संभलती नजर आई.  मंगलवार को चांदी 71डॉलर प्रति औंस के ऊपर तक टिकती दिखी. यह गिरावट इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि एक ही दिन में  बीते 5 साल से ज्यादा की सबसे बड़ी गिरावट  थी. असल में साल के आखरी हफ्तों में चांदी और  सोने में जबरदस्त तेजी आई थी. तेजी इतनी  तेज थी कि तकनीकी संकेत यह बताने लगे  की भाव जरूरत से ज्यादा भाग चुके है. ऐसे में कई ट्रेड्स निवेशकों ने मुनाफाबसूली  को तरजीह दी . जब ब...

विजय हजारे में एक और मैच.... न्यूजीलैंड के साथ Odi सीरीज से पहले कोहली ने लिया बड़ा फैसला

Image
           विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे का तीसरा मैच........ विराट कोहली दिल्ली के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिये पूरी तरह तैयार है. दिग्गज बल्लेबाज के 6जनवरी को बंगलौर स्थित भारतीय क्रिकेट  कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच मेंखेलने की उम्मीद है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ  (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कोहली  की उपलब्धता को लेकर आजतक से बात की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ओ खेल रहे है. विराट तीन मैचों की उपलब्धता दी है. शानदार लय में है कोहली  कोहली ने जिन दो घरेलू मैचों में हिस्सा लिया, उनमे उनका फ्रॉम शानदार रहा. उन्होंने क्रमशः 131और 77रनों की पारियां खेली.इसके साथ उन्होंने लिस्ट- ए क्रिकेट में 16000रन भी पूरे किए और यह उपलब्ध हासिल करने वाले  सबसे तेज बल्लेबाज🏏 बनकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया . यह भी पढ़े: ओ 24कैरेट गोल्ड है विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी चाहते है  नवजोत सिद्धू , भगवान से मांगी न्यू ईयर विश    घरेलू मैचों से पहले...