(Balibood news :) 2026की शुरुआत , धुरंधर के नाम ! 28 वे दिन बन गया रिकार्ड, पीछे छूटी पुष्पा 2
2025की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म धुरंधर ने धमाकेदार अंदाज में नये साल की शुरुआत की है. दिसंबर की शुरुआत में, रिलीज हुई धुरंधर ने, पहले ही दिन से जो तूफान उठाया था,ओ थियेटर्स में अभी भी दमदार तरीके से आगे बढ़ रहा है.31दिसंबर शाम से ही लोग पार्टी मूड में आ जाते है. इस दिन शाम के बाद थियेटर्स में भीड़ कम होना नॉर्मल बात है. मगर धुरंधर के लिए जनता का क्रेज ऐसा है, कि लोग न्यू ईयर भी इसके साथ ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. बुधवार दोपहर बाद, धुरंधर के शोज़ में भीड़ बढ़ती नजर आई.इस क्रेज के दम पर धुरंधर ने फिर से दमदार कलेक्शन किया और एक नया रिकॉर्ड बना दिया. धुरंधर का धमाकेदार क्रेज: 2025 का आखरी दिन भी धुरंधर ने अपने नाम कर लिया. सबसे ज्यादा दिनों तक डबल डिजिट में, कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बना चुकी. धुरंधर ने बुधवार को भी डबल डिजिट में भी कलेक्शन किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि , बॉक्स ऑफिस पर अपने 28वें दिन धुरंधर ने करीब 12करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया. एक तगड़े वीकेंड के बाद धुरंधर ने कामकाजी हफ्ते की शुरुआत भी दमदार ही की. शुक्रवार...