NEWS 04 दिसंबर 2025

 04 दिसंबर 2025

भारत साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला गया.


खुद को कोस रहा हूं .... कप्तान केएल राहुल छलका दर्द , रायपुर वनडे में हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार ?


भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे 

मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. 3 दिसंबर (बुधवार) को हुए इस मुकाबले मे भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के

के लिए 359 रनो का बड़ा टारगेट दिया था , जिसे उसने चार 

गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया , भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (105) ऋतुराज गायकवाड़ (105) रन शतकीय पारियां खेली , लेकिन वह बेकार चली गई.इस जीत के साथ

हि साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में 1-1कि 

बराबरी कर लीं . सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 6दिसम्बर को विशाखापत्तनम में खेला जाना है.


रायपुर वनडे में हार के बाद भारतीय कप्तान 

केएल राहुल काफी निराश दिखे .राहुल ने हार 

की वजहें गिनाई. राहुल का मानना है की टॉस

जीतना यहां जरूरी था , जो वो कर नहीं सके

क्यों कि ओस की बजह से मैच की दूसरी पारी

में गेंदबाजी करना मुश्किल था,राहुल का ये भी

मानना था कि लोअर मडिया आर्डर ने यदि कुछ और योगदान दिया होता , स्कोरबोर्ड पर 

20-25 रन ज्यादा होते . केएल राहुल ने प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा . दूसरी पारी में गेदबाजी करना ओस की वजह से बहुत 

मुश्किल हो जाता है. अंपायर्स ने गेंद कई बार

बदली, लेकिन टॉस की अहम भूमिका होती 

है . लगातार दो टॉस हारने का मुझे अफसोस है. मै लगातार दो टॉस हारने पर खुद को कोस कर रहा हूं.


हम और बेहतर कर सकते थे: राहुल 

केएल राहुल कहते है, हमेशा कुछ चीजे ऐसी 

होती है ,जो हम बेहतर कर सकते थे.350 अच्छा स्कोर लगता हैं ,लेकिन ड्रेसिंग रूम में

हमारी चर्चा यही रहती है कि 20-25रन और 

कैसे जोड़े,ताकि गेंदबाजों को गीली गेंद से गेदबाजी करते समय मदद मिले. गेंदबाज पूरी 

कोशिश कर रहे , लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों 

मे सुधार की जरूरत है.


केएल राहुल ने आगे कहा, हमने फिल्डिंग में

कुछ आसान रन दे दिये, जिन्हें सुधारने कि 

जरूरत है. अगर तीनों डिपार्टमेंट थोड़ा और 

शार्प हो जाए, तो शायद वहीं 20-25 रन हमारे पक्ष में चले जाए, ऋतुराज की बल्लेबाजी शानदार रही. विराट तो यह 53बार

कर चुके है उनका काम हम जानते है. ऋतुराज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह 

देखने लायक था. ऋतुराज ने स्पिनर को शानदारतरीके से खेला, गैप निकाले और पचास के बाद जिस तेजी से रन बनाएं वहीं 

हमें 20अतिरिक्त रन दिला गया;

केएल राहुल ने कहा ;अगर निचला क्रम थोड़ा 

और योगदान दे पाता: कुछ बॉउंड्री और मार 

पाता, शायद ये 20रन और होते जिनसे हमे 

खुशी होती. मै नंबर 6 पर स्लॉट किया गया था

लेकिन 5 पर बल्लेबाजी करने आया .ऋतुराज

और विराट ने जो शुरुआती दी थी,उसे आगे 

लेकर जाना था.मैने पिछले मैच में अर्धशतक 

लगाया था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, इसलिए पांचवे नंबर में बल्लेबाजी के लिए 

उतरना बेहतर था.     समाप्त 


















Comments

Popular posts from this blog

समाचार

News