उत्तरप्रदेश पोलीस भर्ती चालू आज 17दिसम्बर 2025 लास्ट तारीख ऐसे करे आवेदन

सरकारी नौकरी: उत्तर प्रदेश में 

होमगार्ड के 41,424 पर्दो पर भर्ती आवेदन की आखिरी तारीख,आज

दसवीं पास तुरंत करें अप्लाई।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने होमगार्ड के 41,424 पर्दो पर

भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन कीआखिरी तारीखआज यानी 17दिसंबर 2025तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जाकर 

आवेदन कर सकते है। फीस जमा करनेकी आखिरी तारीख 17दिसम्बर है। इस भर्ती में महिलाओं को 20% आरक्षण दिया गया है।

वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को

2%भूतपूर्ण सैनिकों को 5% आवेदक जिस जिले का मूल निवासी है। उसी जिले के लिए 

आवेदन करना होगा।

एजुकेशन क्वालीफिकेशन:

10वी पास 

शारीरिक योग्यता:

ऊंचाई: 

पुरुष:

. सामान्य, एससी,ओबीसी: न्यूनतम168सेमी 

.एस टी:न्यूनतम 160सेमी 

. महिला :

. सामान्य, एससी, ओबीसी 

. न्यूनतम, 152सेमी 

. वजन:

महिलाओं का न्यूनतम वजन सभी श्रेणियो 

में 40किलोगाम होना जरूरी है।

.दौड़:

. लड़कों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ना होगा। 

. लड़कियों को 16 मिनट में2.4 किलोमीटर 

दौड़ना होगा।

एज लिमिट :

. न्यूनतम: 18साल

. अधिकतम: 30साल 

. ओबीसी, एस सी,एसटी: 5 साल की छुट्टी दे गई है। 

ये 35 साल की उम्र में आवेदन कर सकते हैं। 

सैलरी:

.20, 200रुपए प्रतिमाह

. डी ए, एच आर,ए टी, मेडिकल अलाउंस 

पेंशन बीमा, जैसे लाभ दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस:

. रिटेन एंजाम:

. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट 

. डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन 

. फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट 

. मेरिट लिस्ट जारी 

एंजाम पैटर्न :

. कुल प्रश्नों की संख्या :100

.कुल अंक:100

. ड्यूरेशन:2घंटे 

. सब्जेक्ट : जनरल नॉलेज 

जरूरी डाक्यूमेंट्स:

. एजुकेशन सर्टिफिकेट 

. जाति प्रमाण पत्र 

. निवास प्रमाण पत्र 

. जन्म प्रमाण पत्र 

. पासपोर्ट साइज फोटो 

. एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 

. मोबाइल नंबर 

. ईमेल आईडी 

.ऐसे करें आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट

uppbpb.gov.in पर जाएं 

. वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें 

. रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती के लिए फॉर्म भरना शुरूकरें।

. वर्तमान का फ़ोटो,  signature , मागे गए डाक्यूमेंट्स, अपलोड करें।

. फीस जमा करें, फ्रॉम का प्रिंट आउट 

निकालकर रख ले।

        समाप्त....








Comments

Popular posts from this blog

आईपीएल 2026 नीलामी:ग्रीन आईपीएल में पैसे कमाने की दौड़ में, मैक्सवेल, मोईन ने बाहर होने का फैसला किया।

कप्तान केएल राहुल छलका दर्द, रायपुर वनडे में हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?

दैनिक कैरियर राशिफल।