ब्रेकिंग न्यूज़:लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पवन सिंह पहुंचे मुंबई
08 दिसंबर 2025 पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग कितरफ से मिली धमकी भोजपुरी इंड्रस्टी के पावर स्टार पवन सिंह बिग बॉस 19में गेस्ट बनने के बाद मुसीबत मे फंस गये है , उन्होंने रियलिटी सो के फिनाले मे होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज़ शेयर किया था। ऐसा न करने के लिए लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ़ से धमकी मिली थीं। बाबजूद इसके पावर स्टार पवन सिंह धमकी की परवाह नहीं की और सलमान संग स्क्रीन शेयर किया। पवन सिंह को मिली धमकी: अब इस मामले में नया मोड़ आया है,पवन सिंह की तरफ से मुम्बई पोलीस को दो अलग-अलग शिकायत मिली है उन्होंने बताया कि पैसे की डिमांड की गई और धमकी भी दी गईं है मुम्बई क्राइम ब्रांच की (anti extortion) सेल को शिकायत दी गईं है। पवन सिंह और उनकी टीम क्राइम ब्रांच के दफ्तर कुछ देर बाद जाएगी। पवन सिंह से जुड़े और उनका काम देख रहे लोगो को बिहार से मुंबई तक के नंबरों पर मैसेज किया गया। कपिल के बाद पवन सिंह के पीछे लारेंस मालूम हो, इससे पहले कपिल शर्मा शो में जब सलमान खान गेस्ट बने थे, तब लॉरेंस की गैंग ने कॉमेडियन को दबंग खान...