Latest news
टाटा आईपीएल 2026 खिलाड़ी व्यापार अपडेट आईपीएल मीडिया सलाहकार 15 नवंबर 2025 टाटा आईपीएल 2026/ खिलाड़ी व्यापार अपडेट आईपीएल 2026 रिटेंशन की समय सीमा से पहले फ्रेंचाइजी ने निम्नलिखित खिलाड़ी ट्रेडों पर सहमित व्यक्त कि है रविंद्र जडेजा सीनियर ऑल राउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा एक सफल ट्रेड के बाद आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल (आर आर) का प्रनिधित्व करेंगे सीएसके के लिए 12 सीजन खेल चुके जडेजा लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने 250 से ज़्यादा मैच खेले हैं ट्रेड एग्रीमेंट के तहत , उनकी लीग फीस 18 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 14 करोड़ रुपए कर दीं गई हैं। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल (RR) के कप्तान और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अब अपनी मौजूदा 18 करोड़ रुपए की लीग फीस पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रनिधित्व करेंगे। लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक , सैमसन ने 177 आईपीएल मैच खेले है सीएसके उनके कैरियर की केवल तीसरी फ्रेंचाइजी होगी सै...